बीकानेर। गायों के लिए सर्दियों में निरन्तर लापसी वितरण किया जा रहा है। भीनासर में मल मास में हर वर्ष भांति गायों के लिए लापसी वितरण करते है जिससे गौ वंशो में स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए अधिक उपयोगी है लापसी वितरण में किशन लाल सांखला, प्रदीप सांखला, देवेन्द्र, श्याम सुन्दर, गहलोत लालचंद गहलोत जेठू सांखला युवाए सेवाएं दे रहे है। । महावीर जी सांखला ने बताया कि यह सेवा मल मास तक चलेगी।
Add Comment