NATIONAL NEWS

गीतों भरी सुमधुर शाम में मंत्र मुग्ध हुए श्रोता: गंगाशहर के टीएम ऑडिटोरियम में विरासत संवर्धन संस्थान की संगीतमय प्रस्तुति

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। विरासत संवर्धन संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में गंगाशहर स्थित टीएम ऑडिटोरियम में सुमधुर फिल्मी गीत एवं गजल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में कलाकारों ने युगल एवं एकल प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संस्थान के कोषाध्यक्ष जतन लाल दुगड़ ने बताया कि विरासत संवर्धन संस्थान द्वारा गीत संगीत की इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास किया जाता रहा है इसी कड़ी में यह फिल्मी गीत एवं गजल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें संगीत गुरु पुखराज शर्मा के निर्देशन में संगीत सीखने वाले नवोदित कलाकारों शालिका गोस्वामी,लता, सुधा, लखन सहित गोपिका सोनी आदि ने पुराने फिल्मी नगमों के साथ शानदार सुर बिखेरे। मुंबई से आए कलाकार प्यारेलाल ने गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दे लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत वंदे मातरम के साथ हुई। इस अवसर पर विरासत संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष टोडर मल लालानी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सहल, महामंत्री भैरव प्रसाद कत्थक, सह मंत्री संपत लाल दूगड़, कोषाध्यक्ष जतन दुगड़, नवरत्न पारख, हंसराज डागा, अमित गोस्वामी, असित गोस्वामी, शायर इरशाद अजीज, महेंद्र जैन सहित गंगा शहर एवं बीकानेर के अनेक सुधी जन उपस्थित रहे। हारमोनियम पर पुखराज शर्मा, तबले पर गुलाम हुसैन, राजकुमार शाहिद आदि ने संगत दी। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन आयोजन प्रभारी हेमंत डागा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!