DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

गृह मंत्रालय की नाराजगी के बाद दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल, CP-DCP को तबादला; देखें लिस्ट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गृह मंत्रालय की नाराजगी के बाद दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल, CP-DCP को तबादला; देखें लिस्ट

दिल्ली पुलिस में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है। सभी स्पेशल सीपी के ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही कई जिलों के पुलिस उपयुक्त भी बदले गए हैं।

Delhi LG vk saxena transfers 27 IPS DANIPS officers

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से दिल्ली पुलिस में शुक्रवार को बड़े स्तर फेरबदल किया गया है। दिल्ली पुलिस की ज्यादातर विशेष पुलिस आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त को बदला गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली में हुई बड़ी घटनाओं के बाद गृहमंत्रालय की नाराजगी के बाद ये फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि ये फेरबदल 26 जनवरी के बाद किया जाना था।

उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव को ट्रैफिक से आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू), एचजीएस धालीवाल को स्पेशल सेल से ट्रैफिक-जोन-दो, के जगदीशन को ट्रैफिक-जोन-एक, डाॅ. सागरप्रीत हुड्डा को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो से ऑपरेशन, मधुप तिवारी को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो, रविंद्र यादव को क्राइम से लॉ एंड ऑर्डर, जोन-एक, छाया शर्मा को ट्रेनिंग, वीरेंद्र चहल को लाईसेंसिंग, आरपी उपाध्याय को स्पेशल सेल और दीपेंद्र पाठक को सुरक्षा की कमान दी गई है।

इसके अलावा उपायुक्त उषा रंगनानी को एयरपोर्ट, इंगित प्रताप सिंह को विजिलेंस, संजय कुमार सैन को क्राइम, मनोज सी को स्पेशल सेल, गूूूगूलोथ अमरूथा को ईओडब्ल्यू, एम, हर्षवर्धन को मध्य जिला, देवेश कुमार महला को नई दिल्ली जिला, रोहित मीणा को दक्षिण-पश्चिमी जिला, राकेश पावेरिया को क्राइम, अपूर्वा गुप्ता को पूर्वी जिला, सुरेंद्र चौधरी को शाहदरा जिला, अंकित सिंह को द्वारका जिला, केपीएस मल्होत्रा को रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है।

जी-20 के दौरान नई दिल्ली जिले के ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभालने वाले पटेल आलाप मनसुख को ट्रैफिक को सिक्यूरिटी भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में पटेल के ट्रांसफर पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!