जयपुर। गृह विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में प्रोजेक्ट 12 रुसा 2.0 “संस्थागत खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन पर रणनीतियां” के अंतर्गत विकसित सूचना शिक्षा एवं संचार सामग्री का डिजिटलीकरण और वेबसाइट डिजाइनिंग ” पर पंच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रो. सुनीता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट अन्वेक्षक, प्रोजेक्ट 12, गृह विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा विशेषज्ञ श्रीमती ज्योत्सना जैन को फूलदान भेंट देकर स्वागत किया गया तथा सम्बंधित कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. केसर चायल द्वारा कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, उन्होंने बताया की डिजिटल फॉर्मेट में किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से एक समय पर अधिक से अधिक लोगों तक संचारित किया जा सकता है एवं इनको लम्बे समय तक संग्रहित करके भविष्य में यह विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों और खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित संस्थाओं और लोगो के द्वारा उपयोग में लिया जा सकता है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. कविता करोडिया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Add Comment