DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

गोगामेड़ी के हत्यारों को कोर्ट में पेश करेगी NIA:हथियार पहुंचाने वाला हिस्ट्रीशीटर अभी भी फरार, उसके पास AK-47 होने का शक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गोगामेड़ी के हत्यारों को कोर्ट में पेश करेगी NIA:हथियार पहुंचाने वाला हिस्ट्रीशीटर अभी भी फरार, उसके पास AK-47 होने का शक

जयपुर

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) आज कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या करने वाले 2 शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी के साथ ही उनका सहयोग करने वाले आरोपियों को भी पकड़ा है। एनआईए ने 4 दिन पहले ही गोगामेड़ी हत्याकांड मामले से जुड़ी फाइल-पत्रावली और आरोपियों को अपनी कस्टडी में ले लिया था। बाद में एनआईए ने इस केस में मदद के लिए पुलिस मुख्यालय और कमिश्नरेट से टीमें मांगी थी, ताकि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ संदिग्धों की धरपकड़ भी की जा सके।

इस मामले की जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने हत्या करने वाले शूटर मकराना के जूसरी निवासी रोहित राठौड़, हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी, फरारी में सहयोग करने वाले रामवीर जाट, उधम सिंह और वारदात के पहले नितिन को पनाह देने के मामले में पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही हत्या की साजिश में शामिल भवानी सिंह उर्फ रोनी, राहुल और सुमित को हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

नितिन फौजी और रोहित राठौड़ बातचीत के बहाने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसे थे और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

नितिन फौजी और रोहित राठौड़ बातचीत के बहाने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसे थे और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

हिस्ट्रीशीटर महेंद्र के पास AK-47 होने का अंदेशा
इस हत्याकांड के शूटरों तक हथियार पहुंचाने वाला कोटा के गुमानपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर हथियार लेकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि महेंद्र के पास एके-47 भी हो सकती है, क्योंकि उसकी पत्नी पूजा सैनी के पास से पुलिस को एक फोटो मिली हैं, जिसमें उसके फ्लैट पर एके-47 रखी हुई है। यह एके-47 राजू ठेहट हत्याकांड के लिए मंगवाई गई थी। महेंद्र ने हत्याकांड के लिए हथियार और पैसे की व्यवस्था की थी। महेन्द्र ने परिचित युवती के बैंक खाते में चंडीगढ़ से किसी के जरिए 6 लाख रुपए मंगवाए थे। पुलिस ने महेंद्र पर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।

गोगामेड़ी के शूटरों को हथियार देने वाला हिस्ट्रीशीटर महेंद्र फरार है। पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा सैनी को गिरफ्तार किया है। पूजा के पास एक फोटो मिली, जिसमें उसके फ्लैट में AK-47 रखी नजर आ रही है।

गोगामेड़ी के शूटरों को हथियार देने वाला हिस्ट्रीशीटर महेंद्र फरार है। पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा सैनी को गिरफ्तार किया है। पूजा के पास एक फोटो मिली, जिसमें उसके फ्लैट में AK-47 रखी नजर आ रही है।

करणी सेना के अध्यक्ष को घर में घुसकर गोलियां मारी थीं
5 दिसंबर को दोपहर करीब 1:03 बजे 2 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाशों की फायरिंग में नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी। नवीन ही बदमाशों को गोगामेड़ी के घर ले गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!