NATIONAL NEWS

गोद में बेटा, सामने पतिदेव और एक-दो नहीं 5-5 केक, IAS टीना डाबी ने यूं मारी 30s क्लब में एंट्री

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गोद में बेटा, सामने पतिदेव और एक-दो नहीं 5-5 केक, IAS टीना डाबी ने यूं मारी 30s क्लब में एंट्री

Tina Dabi Latest News With Son: सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वालीं आईएएस टीना डाबी ने फिर कई तस्वीरें शेयर कीं। इसमें से एक तस्वीर में वो अपने बच्चे संग नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि इस तस्वीर में बेटा उनकी गोद में है और सामने गिफ्ट और केक रखे हैं। जानिए पूरा मामला।

ias tina dabi enters into 30s club share pics with new born son her lap first time ias pradeep gawande
गोद में बेटा, सामने पतिदेव और एक-दो नहीं 5-5 केक, IAS टीना डाबी ने यूं मारी 30s क्लब में एंट्री

जयपुर: राजस्थान कैडर की दिग्गज आईएएस टीना डाबी 30s क्लब में शामिल हो गई हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही अपना 30वां बर्थडे (IAS Tina Dabi Birthday Celebration Photos) मनाया। इस सेलिब्रेशन के दौरान टीना डाबी पहली बार अपने बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें एक तस्वीर में वो अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिख रही हैं। यही नहीं उनके सामने गिफ्ट रखे हुए हैं। वहीं केक भी एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच बर्थडे केक नजर आ रहे।

टीना डाबी का 30वां बर्थडे सेलिब्रेशन देखिए

टीना डाबी का 30वां बर्थडे सेलिब्रेशन देखिए

टीना डाबी ने इंस्टा अकाउंट पर अपने जन्मदिन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा, ’30 के क्लब में प्रवेश का इससे बेहतर जश्न नहीं मनाया जा सकता था।’ वहीं उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की उसमें से एक में वो अपने बेटे ‘निखिल’ को भी गोद में ले रखा है।

बर्थडे पर टीना डाबी की फैमिली फोटो

बर्थडे पर टीना डाबी की फैमिली फोटो

टीना डाबी की शेयर की गई एक तस्वीर में वो अपने परिजनों संग दिख रही हैं। वहीं एक और तस्वीर में अलग-अलग 5 केक दिख रहे हैं। साथ में चॉकलेट और दूसरे गिफ्ट भी रखे हुए हैं। इसके अलावा बुके और फ्लॉवर्स भी उन्हें गिफ्ट में मिले हैं।

IAS पति प्रदीप गवांडे संग टीना डाबी ने काटा केक, बेटा भी है साथ

IAS पति प्रदीप गवांडे संग टीना डाबी ने काटा केक, बेटा भी है साथ

जैसलमेर की पूर्व कलेक्टर रहीं टीना डाबी की एक तस्वीर में उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे भी दिख रहे हैं। इसमें टीना डाबी केक काट रही हैं। वहीं आईएएस प्रदीप गवांडे बेटे को अपने गोद में लिए दिख रहे हैं। इस तस्वीर में भी सामने कई गिफ्ट रखे दिख रहे।

बेटे को गोद में लेकर IAS मां ने मनाया बर्थडे

बेटे को गोद में लेकर IAS मां ने मनाया बर्थडे

टीना डाबी की इंस्टाग्राम पर अगली तस्वीर में वो अपने बेटे संग नजर आ रही हैं। बेटे ने ब्लू कलर ड्रेस पहन रखा है। टीना डाबी बेटे को गोद में लिए हुए देख रहीं और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है। इस दौरान उनके सामने केक और गिफ्ट रखे हुए हैं।

टीना डाबी को बर्थडे पर मिले ये सारे गिफ्ट

टीना डाबी को बर्थडे पर मिले ये सारे गिफ्ट

इसके अलावा टीना डाबी एक तस्वीर में सिर्फ गिफ्ट ही नजर आ रहे हैं। एक पोस्टर है जिसमें दिग्गज आईएएस की कई तस्वीरें लगी हुई हैं। कुल मिलाकर 30s क्लब में शामिल होने को लेकर टीना डाबी के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही।

ऐसे पता चला टीना डाबी के बेटे का नाम

ऐसे पता चला टीना डाबी के बेटे का नाम

वहीं इस तस्वीर में टीना डाबी संग केक और गिफ्ट नजर आ रहे। इससे पहले भी टीना डाबी ने तस्वीरों का एक चंक इंस्टा पर शेयर किया था। जिसमें से एक तस्वीर पर यूजर के कमेंट से उनके बेटे के नाम का खुलासा हो गया। टीना डाबी की छोटी बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने इन तस्वीरों पर कमेंट किए। खास तौर बच्चे संग टीना की तस्वीर पर रिया डाबी ने रिएक्ट करते हुए लिखा ‘Just Looking Like a Wow’। इसी दौरान कमेंट करते हुए एक यूजर ने बच्चे के नाम का खुलासा कर दिया। इस कमेंट की मानें तो बच्चे का नाम निखिल रखा गया है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!