गोल्डी बराड़ के साथी के लिए हथियार लाया युवक गिरफ्तार:सूरतगढ़-अबोहर बाईपास पर DST ने पकड़ा, बैग में मिलीं 6 पिस्तौल
श्रीगंगानगर में छह पिस्तौल सहित पकड़ा गया आरोपी।
पुलिस ने शुक्रवार देर रात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह युवक गोल्डी बराड़ के किसी स्थानीय कॉन्टेक्ट को पिस्तौल और कारतूस की सप्लाई देने आया था। पुलिस ने उसे गांव पठानवाला के पास के इलाके में गिरफ्तार किया। उसकी पीठ पर लगे बैग में छह पिस्तौल और 84 कारतूस बरामद हुए हैं। युवक का कहना है कि उसे गोल्डी बराड़ के लोकल कॉन्टेक्ट के बारे में जानकारी नहीं है। संबंधित युवक खुद ही उससे पिस्तौल और कारतूस लेने के लिए आने वाला था।
डीएसटी को रात को मिली सूचना
डीएसटी को इस बारे में शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी। इस पर टीम सक्रिय हुई। युवक की तलाश में टीम सूरतगढ़-अबोहर बाईपास पर सिल्वरब्रिज के पास पहुंची। यहां युवक लालगढ़ थाना क्षेत्र के चक मूनफूलवाला ढाणी 19 एलएनपी का रहने वाला उम्मेद कुमार पुत्र जसवंत सिंह मिला। वह अपनी पीठ पर लाल रंग का बैग लिए खड़ा था। डीएसटी को देखकर घबराया तो उसे रोककर तलाशी ली गई। युवक की पीठ पर लगे बैग की तलाशी ली तो इसमें छह पिस्तौल और 84 कारतूस मिले।
ये मिला बैग में
बैग में एक पिस्तौल 32 बोर मैगजीन सहित, एक अन्य पिस्तौल के साथ दो मैगजीन, तीन अवैध सिल्वर रंग पिस्तौल तीन मैगजीन सहित, इसके अलावा एक अन्य पिस्तौल व साथ 84 कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसटी प्रभारी एसआई रामविलास ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती तौर पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के किसी संपर्क को यहां ये पिस्तौल और कारतूस देने के लिए लाने की बात स्वीकार की है। हालांकि उसका कहना है कि वह उस कॉन्टेक्ट को जानता नहीं है।
Add Comment