जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग
सवाई माधोपुर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में 7 वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 18 दिसंबर को जटवाड़ा कला के शांति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई!
प्रतियोगिता के संयोजक एस. के. मावंडी ने बताया कि बालक वर्ग में छात्र छात्रा वर्ग में सब जूनियर, कैेेडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग के अलग-अलग मुकाबले हुए तथा जिले भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तथा विशिष्ट अतिथि पीडी शर्मा रहे।
संघ के सचिव राज मीना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्योंरुगी तथा पूमसे वर्ग के अलग-अलग मुकाबले हुए जिसमें गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आगे आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
संघ के सचिव ने बताया कि पुमसे वर्ग में यीशा झा, पूर्वांश, गौरांगी बंसल, चिराग चौधरी,अर्जुन नागौर, लक्ष यादव,भाविक नगर तथा सैयद शमी रिजवी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सिल्वर मेडल नमिश शर्मा,पृथ्वीराज गिरी, सानिध्य गौतम ने जीते। इसी प्रकार क्योंरुगी सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल – मनस्वी, गोरांगी बंसल, समीर गुर्जर, सौरभ गुर्जर, नमिश शर्मा, दिव्यांग सिंह, चिराग, लक्ष यादव,भाविक नागर, पृथ्वीराज गिरी नकुल, ग्राहिल तथा पूर्वीत ने हासिल किए।
सब जूनियर सिल्वर मेडल पूर्वांश शर्मा, अर्जुन नागोरा, प्रवेश मीणा, गौरव पंचारिया, हर्षित, और मानसी को प्राप्त हुए।
कैडेट वर्ग में गोल्ड मेडल सैयद शमी रिज़वी, विशाल, अंशुल, जस्सिता अविशंकर, रमन, निशा ने लिए।
जूनियर वर्ग में गोल्ड अभिषेक शर्मा, अर्जुन मवाई, ज्योति माली, रिया चावला ने जीते।
सीनियर वर्ग में गोल्ड हर्ष कुमार, आकाश प्रजापत, मुकुल चैडवाल, और दुष्यंत को मिले।
सचिव ने यह भी बताया कि जिले के 15 खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट तथा चार खिलाड़ी पृथ्वीराज गिरी, भाविक नागर, लक्ष यादव तथा सैयद समी रिजवी ने ब्लैक बेल्ट एग्जाम पास की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि ए. एस. आई. देवेंद्र यादव तथा विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार मीणा सहायक अभियंता ने जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
समारोह में समाजसेवी किशन लाल नेहरु, युवा मंडल की संरक्षक सीमा मीणा, अध्यापक अंश प्रकाश मीणा तथा कोषाध्यक्ष, परशुराम मीणा एवं अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
अंत में संघ के संरक्षक एस. के. मावंडी ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
Add Comment