बीकानेर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी बीकानेर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के सभागार में प्रशिक्षण ले रहे महिला प्रशिक्षणार्थियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली तथा मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त की
इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने सी-विजिल, केवाईसी, सक्षम और वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी।
उन्होंने मतदाता जागरूकता की अब तक गतिविधियों के बारे में बताया तथा महिला प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के लिए जागृत करें संस्थान के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे हैं महिला प्रशिक्षणार्थी जो बीकानेर के सागर गांव के थे ने भरोसा दिलाया कि वे गांव के अंतर्गत सभी महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार के लिए टोली बनाकर जागरूक करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र के अंतर्गत मतदान हो सके
लीड बैंक मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बीकानेर के यदुनंदन नारायण व्यास ने ग्रामीण अंचल के महिला प्रशिक्षणार्थियों को कहा की वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों एवं खासकर महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करे, ताकि ग्रामीण अंचल में लोग शत प्रतिशत मतदान कर सके ,इस दौरान महिला प्रशिक्षणार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली भी बनाया , ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार जैन ने कहा कि समस्त प्रशिक्षणार्थी सागर गांव के हैं एवं आगामी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत ये सभी महिलाएं गांव के अंतर्गत महिलाओं को जन जागरूकता के माध्यम से मताधिकार के लिए प्रेरित करेंगे ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके ,उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करें … कार्यक्रम के पश्चात महिला प्रशिक्षणार्थियों ने मतदाता जागरूकता हेतु रैली भी निकाली तथा ग्रामीण लोगों को जागृत करने का प्रयास किया
कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।
Add Comment