*ग्लोबल टेररिस्ट मक्की बोला- कश्मीर PAK का राष्ट्रीय मुद्दा:सलाह देते हुए कहा- इसे UN प्रस्तावों के मुताबिक हल किया जाना चाहिए*
आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी अमीर अब्दुल रहमान मक्की ने कश्मीर को पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा बताया है। उसने कहा- कश्मीर के संबंध में मैं कहना चाहूंगा कि हम इसे पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा मानते हैं। इसे संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रस्तावों के मुताबिक हल किया जाना चाहिए, ताकि कश्मीर के लोगों के खिलाफ अत्याचार खत्म हो सके।अब्दुल रहमान मक्की ने संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान की कोट लखपत जेल से अपना एक वीडियो जारी किया है। इसी वीडियो में उसने कश्मीर को घसीटा
*इस्लामिक स्टेट और अल कायदा से मिले होने की बात नकारी*
पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा के लीडर अब्दुल रहमान मक्की ने आतंकी संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने के आरोपों को खारिज किया। उसने कहा कि इन दोनों आतंकी संगठनों की विचारधारा उससे बिल्कुल अलग है। कई आतंकी हमलों के आरोपी मक्की ने यह भी कहा कि वो अल-कायदा और ISIS की ओर से किए गए सभी हमलों की निंदा करता है।
*साल 2019 से जेल में है मक्की*
आतंकी अब्दुल रहमान मक्की ने अपने वीडियो में इस बात को भी नकारा है कि वो साल 1980 में इस्लामिक युनिवर्सिटी ऑफ इस्लामाबाद में फैकल्टी मेंबर रहते हुए अल कायदा और अफगान कमांडरों से मिला था। मक्की पाकिस्तान के पंजाब राज्य की जेल में साल 2019 से कैद है। साल 2020 में मक्की को दो और आतंकी हमलों का भी दोषी ठहराया जा चुका है।
Add Comment