NATIONAL NEWS

चकगर्बी में रहने वाले 50 और बच्चों के जीवन में हुआ शिक्षा का उजियाराजिला कलेक्टर की पहल पर विनसम स्कूल ने उपलब्ध करवाई बस बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक बच्चों को लेकर पहुंची स्कूल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 1 मार्च। चकगर्बी में रहने वाले 50 और बच्चों के जीवन में अब शिक्षा का उजियारा हो सकेगा। इन बच्चों को बुधवार को पहली बार स्कूल भेजा गया। बच्चों को लाने-ले जाने के लिए भामाशाह के सहयोग से बस की व्यवस्था करवाई गई है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि श्रीगंगानगर रोड सहित अन्य स्थानों पर बनी अवैध झोपड़ पट्टियों में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन की पहल पर चकगर्बी क्षेत्र में शिफ्ट किया गया। यहां पेयजल, विद्युत और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई। इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहले चरण में 50 बच्चों को आईजीएनपी स्थित सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया गया। इन बच्चों के लिए विनसम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से बस की व्यवस्था की गई। वहीं दूसरे चरण में 50 और बच्चों को इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय विद्यालय में करवाया गया है। बुधवार को बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी बुधवार को इन बच्चों का स्कूल में दाखिला दिलवाया। उन्होंने बताया कि बच्चों के दाखिले संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवाई जा रही हैं। विभाग द्वारा इन बच्चों के आवश्यक दस्तावेज बनवाए गए। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों के मन में बड़ी उत्सुकता देखने को मिली।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!