बीकानेर।रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल रोटे श्री राहुल श्रीवास्तव जी की अनुशंसा पर रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा सुबह के नाश्ते के कार्यक्रम का आयोजन होटल बसंत विहार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वर्तमान सहायक-प्रांतपाल रोटे राजेश जी बवेजा, और रोटरी रॉयल्स टीम सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों में उपस्थिति दर्ज करवाई।
सामान्य शिष्टाचार भेंट कार्यक्रम के अनुरूप रॉयल्स ने बीकानेरी आतिथ्य सेवा से DGE साहेब और उनकी टीम का स्वागत बीकानेरी लहजे में किया।
DGE राहुल जी ने क्लब साथियों को रोटरी द्वारा तय आयामो के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवम मेम्बरशिप रिटेंशन और ग्रोथ के साथ रोटरी फाउंडेशन पर विशेष सहयोग की सीख दी।
DGE साहेब ने रॉयल्स की कार्यशैली और टीम एकजुटता के साथ हाल ही में गोआ में क्लब के द्वारा आयोजित हुए AGTS-DTTS की शानदार व्यवस्था की सराहना की एवम बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक करने में सक्षम एवम समृद्ध बताया।
पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी जी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और नई टीम को नव सत्र में बेहतर करने की शुभकामनाये प्रदान की।
तत्पश्चात सभी साथियों ने होटल बसंत विहार के विभिन्न वैरायटी से सुसज्जित लजीज नाश्ते के आनंद लिया।
Add Comment