GENERAL NEWS

चिकित्सक दिवस पर विभिन्न मेडिकल संस्थाओं सहित रोटरी मरूधरा, IMA का विशाल रक्तदान शिविर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रत्येक दानदाता को शानदार टीशर्ट भेंट की गई।

बीकानेर। विश्व चिकित्सक दिवस एवम चार्टर डे के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भांति पैन डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के तहत इस वर्ष भी प्रांतपाल रोटे. राहुल जी श्रीवास्तव के आह्वान पर सहायक प्रांतपाल रोटे. एड. पुनीत हर्ष जी के नेतृत्व में इस वर्ष ’रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरूधरा’ ’इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर’ के सयुंक्त तत्वधान में ’भारत विकास परिषद’ के साथ मिलकर PBM परिसर में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 91 रक्तदान दाताओं द्वारा अपने रक्त का दान किया गया।

रोटरी मरुधरा अध्यक्ष शकील अहमद ने जानकारी देते हुये बताया कि पी बी एम अस्पताल अधीक्षक डा पी के सैनी, प्रिंसिपल डा गुंजन जी सोनी, विधायक जेठानंद जी व्यास, रोटरी मरुधरा सहायक प्रांतपाल रोटे. एडवोकेट पुनीत हर्ष, डा अंबुज गुप्ता ,डॉ. राहुल हर्ष, डा नवल गुप्ता, हरी किशन जी मोदी द्वारा उक्त शिविर का लोकार्पण किया गया । प्रथम दानदाता रोटे मुकेश बेरवाल जी के रक्तदान से उक्त शिविर की विधिवत शुरूआत की गई।

क्लब सचिव रोटे. अनिल भण्डारी ने बताया कि उक्त शिविर में भारत विकास परिषद व रोटरी मरूधरा, IMA , रोटरी रॉयल्स के सदस्यगणों के साथ अनेक चिकित्सको ने रक्तदान देकर चिकित्सक दिवस पर अपनी खुशी जाहिर की।

उक्त शिविर में चिकित्सक श्रेणी में डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. नवल गुप्ता, सहित कई चिकित्सको के साथ रोटरी क्लब से संयोजक डा अम्बुज गुप्ता , डॉ जे के खत्री, अनीश अहमद ,अमित नवाल, प्रेम जोशी, आशीष कोठारी , गोविंद बिनानी,मनोज गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, सूर्या प्रकाश दवे, शिवेंद्र दादिच , कैलाश कुमावत, राहुल दीक्षित,कैलाश झाँब, आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई एवम अपनी सेवाएं प्रदान की।

संस्थाओं द्वारा आने वाले सभी रक्तदान दाताओं हेतु अल्पाहार, जूस, दूध, छाछ की व्यवस्था रखी गई थी एवं साथ ही क्लब सदस्य राजीव जी मिड्ढा (लोन चाचा)के सहयोग से रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शानदार टीशर्ट भेंट की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!