REPORT BY SAHIL PATHAN
बीजिंग में पूर्व भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी को डेप्युटी एनएसए के पद पर नियुक्त किया गया है। वह पंकज सरन की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर 2021 को ऑफिस छोड़ रहे हैं। मिसरी को चीन मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है।
भारत और चीन के बीच सीमाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच चीन एक्सपर्ट के तौर पर जाने जाने वाले विक्रम मिसरी को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में तैनात किया गया है। मिसरी पूर्व में बीजिंग में भारत के राजदूत रह चुके हैं। उन्हें डेप्युटी नैशनल सिक्योरिटी अडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
पंकज मिसरी बने डेपुटी एनएसए
मिसरी साल 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। आने वाले 31 दिसंबर को पंकज सरन के सेवानिवृत्त होने के बाद मिसरी उनकी जगह लेंगे। जानकारी के मुताबिक, विक्रम मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं।
डेप्युटी एनएसए बनने के बाद वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। हालांकि, मिसरी अकेले डेप्युटी एनएसए नहीं हैं। इनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी इसी पद पर तैनात हैं।
रूस में भारत के राजदूत रहे पंकज सरन के 31 दिसंबर 2021 को रिटायर होने के बाद मिसरी उनका स्थान लेने वाले हैं। नए डेप्युटी एनएसए को इंडियन पैसिफिक में रणनीतिक मामलों का अच्छा जानकार माना जाता है।
Add Comment