NATIONAL NEWS

चुनाव में ‘क्रिकेट का तड़का’, मोदी – प्रियंका ने कैसे ‘क्रिकेटिया’ भाषा में लगाए शॉट्स

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चुनाव में ‘क्रिकेट का तड़का’, मोदी – प्रियंका ने कैसे ‘क्रिकेटिया’ भाषा में लगाए शॉट्स

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच विश्व कप खत्म होने के बाद भी किक्रेट का खुमार दिख रहा है। बीते दिन पीएम मोदीने वर्ल्डकप फाइनल के मैच देखने जाने से पहले राजस्थान में हुई सभा के दौरान कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस को ऑल आउट करना है। जवाब में आज प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी तो खुद हिट विकेट हो रही है।

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे-जैसे पास आ रही है। उसके साथ ही राजनीतिक पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है। भले ही देश में विश्व कप संपन्न हो चुका है। भारत की विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में पराजय हुई। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में अभी भी क्रिकेट मैच की खुमारी का रंग दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी और प्रियंका गांधी क्रिकेट की भाषा में ही तड़का लगाकर एक दूसरे पर सियासी हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता से कांग्रेस को इस चुनाव में ऑल आउट करने की बात कर सियासी हमला किया। वहीं इसके पलटवार जवाब में प्रियंका गांधी ने आज केकड़ी और जहाजपुर समेत विधानसभाओं की चुनावी सभाओं में भी जमकर गरजी। उन्होंने पीएम मोदी को क्रिकेट में उनकी भाषा में जवाब दिया और कहा हम तो ऑल आउट बाद में होंगे। लेकिन बीजेपी वाले तो खुद ही हिट विकेट हो रहे हैं। अब तक के चुनाव में पहली बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्रिकेट की भाषा में सियासी जंग देखने को मिल रही है।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को ऑल आउट करना है

पीएम नरेंद्र मोदी ने चूरू में अपनी चुनावी सभा के दौरान अपने भाषण में क्रिकेट का तड़का लगाया। उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए कामना की। साथ में उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव से भी जोड़ दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भी राजस्थान से ऑल आउट करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, यह लोग एक दूसरे को ही रन आउट करने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस के 5 साल केवल एक दूसरे को रन आउट करने में बीत गए। यह मोदी ने यह निशाना गहलोत और पायलट के बीच सियासी मतभेद को लेकर को बनाते हुए हमला किया।

बीजेपी तो खुद हिट विकेट हो रही है, प्रियंका का पलटवार

पीएम मोदी के रविवार को कांग्रेस को क्रिकेट की भाषा में ऑल आउट कर देने के बयान पर प्रियंका गांधी ने भी जमकर पलटवार जवाब दिया। इस दौरान प्रियंका ने केकड़ी और जहाजपुर विधानसभा में चुनावी सभाओं में अपने संबोधन में मोदी को उनकी ही की क्रिकेट वाली भाषा में जवाब दिया। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में वसुंधरा राजे का नाम लिए बगैर उनके लिए अपनी हमदर्दी जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को साइड लाइन कर रही है। पीएम मोदी कहते हैं कांग्रेस को ऑल आउट कर दो। लेकिन मैं कहती हूं कि बीजेपी तो खुद हिट विकेट हो रही है। उनकी पार्टी में तो हर तरफ बिखराव है और वे तो खुद आउट रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!