बीकानेर, 5 जुलाई। राजकीय चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में अध्ययनरत प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों की लिखावट व आधारभूत गणितीय ज्ञान को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विशेष कक्षाएं शुरू की गई। विद्यालय के भौतिक विज्ञान के शिक्षक करणीदान कच्छावा की ओर से किए नवाचार के तहत विशेष कक्षा की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय ड्यूश बैंक के निदेशक पंकज ओझा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी और गणित जैसे विषयों के आधारभूत ज्ञान के बारे में शुरू की गई यह पहल भविष्य में इनके लिए मील का पत्थर साबित होगी। ओझा ने कहा कि इससे न केवल बच्चे हिंदी और गणित में होशियार होंगे बल्कि इससे इनकी हैंडराइटिंग सुंदर होगी व भाषा में भी शुद्धता आएगी। इसके निरंतर अभ्यास से विषय वस्तु के साथ मौखिक गणितीय सवालों के जवाब भी दे सकेंगे। शिक्षक कच्छवाह ने अपने स्तर पर यह नवाचार करते हुए विद्यार्थियों को आवश्यक स्टेशनरी भी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनीता विश्नोई ने शिक्षक कच्छवाह की ओर से शुरू की गई पहल को अच्छा बताया और कहा कि अच्छी हैंडराइटिंग से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व मितव्ययी विज्ञान पर आधारित साइंस किट के नवाचार हेतु शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार द्वारा शिक्षक कच्छवाह को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
Add Comment