झालावाड़। झालावाड़ की रहने वाली ख्याति लालवानी ने कैंसर रोगियों के लिए अपने लंबे बाल डोनेट कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नौ वर्ष की कक्षा चार में पढ़ने वाली मनोज लालवानी और कोमल लालवानी की पुत्री ख्याति लालवानी ने अपने लंबे बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं।ख्याति का कहना है कि उन्हें यह करने की प्रेरणा अपनी बुआ डॉ रेखा लालवानी से मिली। डॉ रेखा लालवानी भी इस प्रकार कैंसर रोगियों के लिए अपने बाल समय-समय पर डोनेट करती रही है ।उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के डोनेट किए हुए बाल कैंसर रोगियों के लिए विग निर्माण में काम आते हैं।

Add Comment