छोटे के फेरे से पहले बड़े भाई का अंतिम संस्कार:लोहे के पोल को छूते ही लगा करंट; घर से निकलने वाली थी बारात
घर में बारात निकासी की तैयारी चल रही थी। घर में खुशी का माहौल था कि बड़ा भाई करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। मामला कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी गांव में रविवार दोपहर 12 बजे का है।
इस हादसे के बार परिवार में मातम छा गया। इधर, इस हादसे के बाद छोटे भाई के फेरे से पहले बड़े भाई का शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया गया।
लोहे के पोल पर हाथ रखते ही आया करंट
मृतक के छोटे भाई गोलू (20) ने बताया कि दूल्हे रवि (26) के 14 फरवरी को लग्न कार्यक्रम किया। शनिवार रात को निकासी निकली थी। इसमें बड़ा भाई सतवीर (32) ने जमकर डांस किया था। यहां तक कि रवि के शादी की सारी तैयारियां खुद ही देख रहे थे।
गोलू ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बारात निकलने की तैयारी हो रही थी। घर के बाहर ही टेंट लगाया हुआ था। इस दौरान वे बात करते-करते घर के बाहर निकले और जैसे ही टेंट के पोल को हाथ लगाया अचानक करंट लगा और अचेत होकर वहीं गिर गए। इस पर परिजन उन्हें सुकेत के सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोहे के पोल में करंट आने से युवक की मौत हो गई।
शादी की तैयारी में जुटा था भाई
मृतक के पिता रामकरण ने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं, जिसमें सबसे बड़ा सतवीर, दूल्हा रवि और गोलू है। घर मे 4 दिन से बेटे रवि की शादी चल रही थी। बारात निकासी को लेकर सुबह से ही सब तैयारियों मे जुटे हुए थे।
घर के ऊपर से बिजली लाइन निकली हुई है। जहां टेंट लगाया था बिजली की लाइन भी उसी के ऊपर से निकल रही थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ। मृतक सतवीर की 13 साल पहले शादी हुई थी जिसके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 10 साल और बेटा 7 साल का है।
पोल में करंट दौड़ने से सतवीर इसकी चपेट में आ गया था।
अंतिम संस्कार के बाद अब फेरे की तैयारी
रविवार को दूल्हे रवि की बारात उन्हीं के गांव सातलखेड़ी में जाने वाली थी। दूल्हे के घर से 2 किलोमीटर दूर संतोषी माता मंदिर में फेरे होने थे। लेकिन, इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। जिस घर में शादी के गीत चल रहे थे, वहां अब रोने की चित्कार सुनाई दे रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद कुछ सदस्य मंदिर में जाकर फेरे करवा दुल्हन को घर ले आएंगे। मृतक सतवीर खदान में मजदूरी का काम करता था। साथ ही दूल्हा रवि बैरवा और छोटा भाई गोलू भी कोटा स्टोन की फैक्ट्री मे पत्थर काटने का काम करते है।
Add Comment