NATIONAL NEWS

जप तप से लक्षित सिद्धि पाने का नाम है चातुर्मास :- साध्वी ललित कला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लूणकरणसर। आचार्य महाश्रमण की विदुषी साध्वी ललित कला ने आज तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश किया उन्होंने कहा तेरापंथ धर्मसंघ आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु के दिखाए मार्ग पर गतिमान है प्रत्येक जीवात्मा में ईश्वर का वास है धर्माराधना जप तप करते हुए आत्मिक उत्थान का प्रयास करें और लक्ष्य को प्राप्त करें।
बाल्यकाल में यहीं पली बढ़ीं और श्रमण दीक्षा लेकर साध्वी बनकर प्रथम बार अपने गांव पधारी समृद्धि प्रभा ने तेरापंथ भवन में आयोजित सभा में कहा कि यहां के श्रावक श्राविका में धर्म संघ के प्रति अन्नत आस्था है उन्होंने कहा कि चातुर्मास के दौरान लक्षित सिद्धि को पाने का प्रयास करें। मीडिया प्रभारी श्रेयांस बैद ने बताया कि साध्वी योग प्रभा,मंजुला श्री ने कहा कि बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए प्रेक्षाध्यान,कायोत्सर्ग का प्रयोग करें और सिद्ध शीला का ध्यान करें।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष माल चन्द नवलखा ने साध्वी श्री का अभिनंदन किया। इस दौरान ओसवाल पंचायती अध्यक्ष संतोष भूरा,ठाकर चंद बोथरा,सुशील बोथरा,सुमेरमल बैद, भीकम चंद बाफना,विजय सिंह बैद,कुलदीप बोथरा,झूमर मल तातेड,शिखर चंद गोलेछा,विमल दुगड़,सुरेंद्र गंग,दिनेश बरडिया,सभा के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद मल बोथरा सहित श्रावक श्राविका उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!