NATIONAL NEWS

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, गुलमर्ग में -2.8 डिग्री तापमान:MP-राजस्थान में क्रिसमस से पहले बारिश के आसार; यूपी में 1°C तक जाएगा पारा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, गुलमर्ग में -2.8 डिग्री तापमान:MP-राजस्थान में क्रिसमस से पहले बारिश के आसार; यूपी में 1°C तक जाएगा पारा

नई दिल्ली

गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में शनिवार को लगभग छह इंच  बर्फबारी दर्ज की गई। - Dainik Bhaskar

गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में शनिवार को लगभग छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई।

दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद ठिठुरन वाली ठंड शुरू हो गई है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को बर्फबारी हुई। यहां तापमान -2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में तापमान -1.3 डिग्री रहा। IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दो दिन और बारिश और बर्फबारी की हो सकती है।

इसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखेगा। यहां क्रिसमस से पहले बादल छाए रहेंगे। 23-24 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद ज्यादातर शहरों में पारा 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। 26-27 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद है। माउंट आबू में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिन पहले यहां जीरो डिग्री तापमान था।

यूपी के कुछ शहरों में शनिवार को तापमान 5 डिग्री तक और उससे नीचे गिर गया। बरेली में तापमान 4.6°C रिकॉर्ड हुआ। अयोध्या में 5.5°C तापमान रहा। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में अगले 7 दिनों में तापमान 1°C तक जा सकता है।

बर्फबारी की तस्वीरें…

जम्मू-कश्मीर में दो दिन और बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

जम्मू-कश्मीर में दो दिन और बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज घाटी और मुगल रोड में रविवार को भी बर्फबारी हो सकती है।

गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज घाटी और मुगल रोड में रविवार को भी बर्फबारी हो सकती है।

गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद घरों पर बर्फ की सफेद परत बिछ गई।

गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद घरों पर बर्फ की सफेद परत बिछ गई।

श्रीनगर में तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच गया। इससे तालाबों में पानी जमने लगा।

श्रीनगर में तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच गया। इससे तालाबों में पानी जमने लगा।

जम्मू-कश्मीर में और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार (17 दिसंबर) को गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज घाटी और मुगल रोड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। रविवार रात के बाद तापमान में फिर से 1-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। ताजा बर्फबारी के कारण शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड बंद कर दी गई है।

तमिलनाडु में बाढ़ के बाद फिर से बारिश शुरू
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में 19 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल में 17 दिसंबर को बारिश के आसार हैं। लक्षद्वीप के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

पिछले हफ्ते बंगाल की खाड़ी से उठे मिचौंग तूफान के कारण तमिलनाडु में बाढ़ आ गई थी। इससे राज्य के 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सबसे ज्यादा तबाही हुई। तूफान की वजह से राज्य में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हुई है।

तमिलनाडु के नागपट्टिनम शहर के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश हुई।

तमिलनाडु के नागपट्टिनम शहर के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश हुई।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल…

MP में फिर शुरू होगा बारिश का दौर:23-24 दिसंबर को बारिश का अनुमान; 7 दिन में दो सिस्टम एक्टिव​​​​​​

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। उत्तर भारत में अगले सात दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहे हैं। इनका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 दिसंबर को स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है। इससे 23-24 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के चलते दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट और रात में मामूली बढ़ोतरी भी हो सकती है।

राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट:क्रिसमस से पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी; खेतों में जमी बर्फ की परत

राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की आशंका है। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान में एक्टिव होगा, जिससे उत्तर-पश्चिम हिस्से में मौसम बदल सकता है।

इस सिस्टम के हटने के बाद क्रिसमस के मौके पर 26-27 दिसंबर से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद है। 

UP में सताएगी शीतलहर…1°C तक जाएगा पारा: बरेली सबसे ठंडा रहा, कानपुर में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

शनिवार सुबह लखनऊ में कोहरा छाया रहा।

शनिवार सुबह लखनऊ में कोहरा छाया रहा।

यूपी में अगले 7 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। पारा 1°C तक जा सकता है। शनिवार सुबह लखनऊ-कानपुर में कोहरा छाया रहा।

यूपी का सबसे ठंडा शहर बरेली रहा। यहां टेम्प्रेचर 4.6°C रिकॉर्ड हुआ। अयोध्या में 5.5°C तापमान रहा। वहीं, कानपुर में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां शुक्रवार रात का तापमान 6.4°C तक लुढ़क गया।

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार:मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया; 100 मीटर पहुंची विजिबिलिटी

शिमला में शनिवार को धूप निकलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। सैलानियों ने मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया।

शिमला में शनिवार को धूप निकलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। सैलानियों ने मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया।

हिमाचल में भी अगले कुछ दिनों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। शिमला में शनिवार सुबह धूप निकलने के साथ ​​​​​​हल्के बादल छाए रहे। वहीं, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिले के कई क्षेत्रों में सुबह के वक्त घना कोहरा रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की आशंका है। कल से अगले पांच दिन पहाड़ों पर मौसम साफ रहेगा, मगर 22 दिसंबर से बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!