बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन की एक आम सभा द्वारकाप्रसाद पचीसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई | उक्त सभा में पुरानी कार्यसमिति को भंग कर एसोसिएसन की नई कार्स्मिति का गठन सर्वसम्मती से किया गया | जिसमें जयकिशन अग्रवाल को सर्वसम्मती से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया | अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने अपनी कार्यसमिति का विस्तार करते हुए अशोक गहलोत को सचिव, राजकुमार पचीसिया व रमेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, डूंगरमल प्रजापत को संयुक्त सचिव व परवेश गोयल को कोषाध्यक्ष पर मनोनयन किया गया | साथ ही कार्यसमिति सलाहकार सदस्य के रूप में विजय कुमार थिरानी, रामस्वरूप जाखड़, संजय पेडीवाल, अशोक वासवानी व हिमांशु थिरानी को शामिल किया गया | निवर्तमान अध्यक्ष नरसिंहदास मीमानी ने नई कार्यसमिति को बधाई दी | निवर्तमान सचिव राजकुमार पचीसिया ने अपने पूर्व के कार्यकाल के लेखा जोखा का विवरण प्रस्तुत किया | इस अवसर पर मक्खनलाल बजाज, हरिकिशन गहलोत, नवरतन अग्रवाल, गोपीकिशन अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, अश्विनी पचीसिया, प्रकाश सोनावत, विमल चांडक, पंकज थिरानी, मुदित बोथरा, अमित गर्ग, शिवशंकर प्रजापत, रामप्रसाद मीमानी, निकुंज लोहिया, गिरिराज मीमानी, प्रमोद गहलोत, चंद्रमोहन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित हुए |
Add Comment