जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास मिला सैटेलाइट फोन:CISF की टीम ने एयरपोर्ट थाने में की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर
जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास सैटेलाइट फोन मिला है। इसके बाद CISF की टीम ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन विदेशी नागरिक सैटेलाइट फोन को लेकर कोई सही जवाब नहीं दे पाया। CISF की टीम ने विदेशी नागरिक को एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से इजिप्ट मूल का विदेशी नागरिक मुंबई जा रहा था। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल के एंट्री गेट पर सिक्योरिटी जांच में विदेशी नागरिक के पास सैटेलाइट फोन मिला। जब CISF की टीम ने विदेशी नागरिक से सैटेलाइट फोन को लेकर जानकारी मांगी। वह इसका सही जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद CISF की टीम ने एयरपोर्ट थाने में विदेशी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस इजिप्ट मूल के विदेशी नागरिक से पूछताछ कर रही है।
बम से उड़ाने की भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी के दिन जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ने का मेल आया था। उसके बाद से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चाक चौबंद कर दी गई थी। CISF द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर फॉर लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में एयरपोर्ट आने और जाने वाले सभी यात्रियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट में एंट्री और एग्जिट दिया जाता है। इसी जांच में बुधवार को झुंझुनूं निवासी जगदीश के पास 17 MM का कारतूस मिला था।
Add Comment