*जयपुर के एक थाने में ‘हाई प्रोफाइल केस’ !*
*BY SAHIL PATHAN*
*विवाद था विद्युत नगर में कारों के शीशों की तोड़फोड़ से जुड़ा, दरअसल एक घर के सामने खाली प्लॉट में चल रही थी पार्टी, तेज आवाज से परेशान घर के लोग नाराजगी जताने आए पार्टी कर रहे लोगों से, लेकिन विवाद बढ़ा तो पार्टी करने वालों को कर दिया थप्पड़ रसीद, पार्टी करने वालों को नहीं पता था ये घर है मुकेश भाकर का, ऐसे में थप्पड़ के बाद नाराज युवाओं ने मचा दिया उत्पात, और कुछ गाड़ियां चढ़ गई युवाओं की नाराजगी की भेंट, इस पूरे विवाद के बाद थाने पहुंचा दिल्ली से एक दिग्गज कांग्रेस नेता का फोन, फोन के बाद पुलिस फरार आरोपी के पत्नी और बच्चों को ले आई थाने, लेकिन उधर फरार युवाओं के भी राजनीतिक रसूखात कम नहीं, दरअसल आरोपी की पत्नी भी राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की रिश्तेदार, अब आरोपी के फेवर में दिल्ली से लेकर जयपुर तक घनघना रहे फोन, ऐसे में नए सिरे से निकाले जा रहे इस ‘हाई प्रोफाइल’ केस के समाधान के रास्ते*
Add Comment