जयपुर के SMS स्टेडियम से कीमती लाइट्स चोरी:प्रो कबड्डी लीग में लगनी थी, बॉक्स खोल चुरा ले गए बदमाश
जयपुर
जयपुर के SMS स्टेडियम से कीमती लाइट्स चोरी होने पर ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
जयपुर के SMS स्टेडियम से कीमती लाइट्स चोरी होने का मामला सामने आया है। दरअसल, प्रो कबड्डी लीग में लाइट्स लगनी थी। स्टेडियम में रखे बॉक्स को खोलकर बदमाश लाइट्स चोरी कर ले गए। ज्योति नगर में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।
हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम ने बताया- बनारस उत्तर प्रदेश निवासी शिवप्रकाश पांडे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जयपुर के SMS स्टेडियम के इंडोर में प्रो कबड्डी लीग आयोजित हो रही है। प्रो कबड्डी लीग में SSL मीडिया टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी को लाइट लगाने का टेंडर मिला है। कंपनी की ओर से उन्हें इंचार्ज बनाकर लाइट्स लगवाने का काम सौंपा गया है।
इंडोर स्टेडियम में कबड्डी लीग में लगाने के लिए कीमती लाइट्स बॉक्स में स्टेडियम के पीछे की साइड रखी गई थी। शनिवार शाम को लाइट्स लगाने के लिए बॉक्स खोले गए। बॉक्स में रखी कीमती 8 लाइट्स गायब मिली। कंपनी अधिकारियों को लाइट्स चोरी का पता चलने पर ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
Add Comment