NATIONAL NEWS

जयपुर, जैसलमेर में सीजन की सबसे सर्द रात:किसानों ने ठंड से बचाने के लिए पेड़ को पहनाए कपड़े, राजस्थान में घना कोहरा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सीकर के पास गांव रानोली के प्रगतिशील किसान रामेश्वर लाल पटेल ने फलदार पेड़ों को सर्दी से बचाने के लिये पुराने कपड़े पहना दिए। इससे सर्दी के चलते पेड़ जलेंगे नहीं। अनार, पपीता जैसे पेड़ों का सर्दी से जलने का खतरा रहता है। - Dainik Bhaskar

सीकर के पास गांव रानोली के प्रगतिशील किसान रामेश्वर लाल पटेल ने फलदार पेड़ों को सर्दी से बचाने के लिये पुराने कपड़े पहना दिए। इससे सर्दी के चलते पेड़ जलेंगे नहीं। अनार, पपीता जैसे पेड़ों का सर्दी से जलने का खतरा रहता है।

जयपुर, गंगानगर, सीकर समेत राजस्थान के कई जिले आज घने कोहरे की चपेट में हैं। इन शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 150 मीटर से भी कम है। जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रही। सर्द हवा चलने से पूरे राजस्थान में ठिठुरन बनी हुई है। सीकर में पपीते के पेड़ को ठंड से बचाने के लिए किसानों ने कपड़े पहना दिए हैं। जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर में आज सीजन की सबसे सर्द रात रही। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 6.8, बाड़मेर में 8.8 और जैसलमेर में 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में दिन सामान्य से ज्यादा ठंडे रहने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है। साथ ही सुबह-शाम सर्द और गलन भरी हवा चलने की संभावना है।

कोहरे के कारण आज राजधानी जयपुर के मुख्य बाइपास पर ट्रैफिक धीमा रहा। ड्राइवरों को अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड पर गाड़ियां धीमी स्पीड के साथ लाइट ऑन करके चलानी पड़ी। उधर, सर्दी से बचने के लिए खुले में रहने वालों को अलाव जलाने पड़े।

चूरू में जयपुर रोड पर स्थित गांव ढाणी डीएसपुरा के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ और पौधे पर ओस की बूंदें जम गईं।

चूरू में जयपुर रोड पर स्थित गांव ढाणी डीएसपुरा के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ और पौधे पर ओस की बूंदें जम गईं।

जयपुर एयरपोर्ट से दो फ्लाइट डिले हुई
जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिसके कारण आज 2 फ्लाइट समय पर उड़ान नहीं भर सकीं। जयपुर से उदयपुर कैंसिल हो गई, वहीं जयपुर से भोपाल जाने वाली फ्लाइट कम विजिबिलिटी के कारण साढ़े तीन घंटे बाद टेक ऑफ कर पाई। इसी तरह सुबह अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट भी समय पर नहीं पहुंची। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

जयपुर के आमेर इलाके में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।

जयपुर के आमेर इलाके में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।

दिन का तापमान भी नीचे आया
कल अलवर, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, करौली और धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। कल सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़-गंगानगर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर भीलवाड़ा, सीकर, चूरू, सिरोही और फतेहपुर में भी दिन में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

कल 10 जिलों में दिन में शीत लहर चल रही थी, जहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा नीचे था।

राजसमंद में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई।

राजसमंद में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई।

स्कूलों में 5 जनवरी तक छुटि्टयां
वहीं, राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर रखा है। वहीं, कुछ प्राइवेट स्कूलों ने भी बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।

जैसलमेर में सुबह कोहरा छाया। गड़ीसर का नजारा डल झील जैसा दिखा।

जैसलमेर में सुबह कोहरा छाया। गड़ीसर का नजारा डल झील जैसा दिखा।

आबू में पारा माइनस में
हिल स्टेशन माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर माइनस एक पर आ गया। कल यहां तापमान शून्य पर था। लगातार दो दिन तेज सर्दी के कारण यहां वादियों में बर्फ जम रही है।

जनवरी में ठंडे रहेंगे दिन
मौसम विभाग ने जनवरी की सर्दी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह तक दिन सामान्य से ज्यादा ठंडे रहेंगे। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य ही रहने की संभावना है। दूसरे सप्ताह के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा और दिन का तापमान धीरे-धीरे सामान्य या उससे ऊपर आने लगेगा।

जैसलमेर में सुबह कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी भी हुई।

जैसलमेर में सुबह कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी भी हुई।

मौसम विभाग की एडवाइजरी- ड्राइविंग में सावधानी रखें

  • ट्रैफिक – कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय या किसी ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते समय सावधान रखें। ड्राइविंग धीरे करें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। ट्रैवल शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और स्टेट ट्रांसपोर्ट के संपर्क में रहें। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले उड़ानों की स्थिति चैक कर लें।
  • हेल्थ – जब तक इमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंक कर रखें। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोग लंबे समय तक घने कोहरे में रहने से बचें। इससे सांस से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है।
जैसलमेर के सोनार किले से पूरा शहर दिखता है, लेकिन घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर रह गई।

जैसलमेर के सोनार किले से पूरा शहर दिखता है, लेकिन घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर रह गई।

प्रमुख शहरों का आज का न्यूनतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
अजमेर9
भीलवाड़ा9.6
अलवर7
जयपुर6.8
पिलानी5.7
सीकर4.5
कोटा10.8
चित्तौड़गढ़8.9
उदयपुर7.6
धौलपुर6.4
बारां10.3
डूंगरपुर13.2
सिरोही6
फतेहपुर7.3
करौली5.2
बाड़मेर8.8
पाली8.8
जैसलमेर5.4
जोधपुर10.5
बीकानेर6.4
चूरू7
गंगानगर8.2
हनुमानगढ़8.6
जालोर9.4
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!