बीकानेर।जयपुर- जोधपुर बाईपास उदयरामसर में गत 3 सितंबर को बीकानेर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के साथ वेन्यू गाड़ी लूट मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में डीएसटी के चन्द्रजीत सिंह उपनिरिक्षक व गंगाशहर थाना अधिकारी परमेश्वर सुथार टीम को बड़ी सफलता मिली है।
गाड़ी सहित 2 बदमाशो को पुलिस ने पकड़ा, बाकी की गिरफ्तारी भी जल्द ही होगी।
बदमाशों से पुलिस की गहन पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध प्रदार्थ सप्लाई करने के लिए बदमाशों ने यह कार लूटी थी। इस मामले में लिप्त 2 मुल्ज़िम पहले से अन्य प्रकरण में फरार चल रहे हैं।
साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव कि इस प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही उन्होंने वारदात करने वाले बदमाशों की जानकारी जुटाई। गिरफ्तार बदमाशों में प्रकाश पुत्र गिरधारी राम जाति बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी मोडायत पुलिस थाना बज्जू ,बीकानेर तथा दिनेश पुत्र भंवरलाल जाति बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी धरनोक पुलिस थाना पांचू बीकानेर शामिल हैं।
Add Comment