बीकानेर।आज सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कैमल फ़ार्म के पास, जयपुर से जोधपुर हाइवे रोड के साईड में बनी पूरानी बंद होटल के छपरे में युवक फंदे से झूलता मिला ।।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे ।।
संबंधित जेएनवी थाना पुलिस पूर्णा राम , सुरेंद्र कुमार मीणा, राजाराम जी, आदि की जाँच व निगरानी में शव को उतारकर पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।।
मृतक 50 वर्षीय बीरबल पुत्र मोडाराम , हिम्मतासर बीकानेर का है ।। असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत ,मो जुनैद खान,ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, मो अयूब लोदा, इमरान, इरफ़ान, विकास सोनी आदि।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटीहाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment