NATIONAL NEWS

जयपुर में बोलेरो में जिंदा जला उपभोक्ता विभाग का ऑफिसर:चलती गाड़ी में लग गई आग, बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में बोलेरो में जिंदा जला उपभोक्ता विभाग का ऑफिसर:चलती गाड़ी में लग गई आग, बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला

जयपुर

जयपुर में मंगलवार सुबह एक युवक बोलेरो गाड़ी के साथ जिंदा जल गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

मृतक राहुल चौधरी (35) उपभोक्ता विभाग में अकाउंट ऑफिसर था। घटना के बाद कालवाड़ थाना सीआई धर्मसिंह चौधरी ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया।

सीआई धर्मसिंह ने बताया- सुबह करीब साढ़े 10 बजे राहुल इस सड़क से निकल रहा था। लोगों ने बताया- चलती कार में अचानक आग लग गई। मृतक समय रहते कार से निकल नहीं सका।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा कुछ सेकेंड के भीतर हुआ। इसलिए लोगों को भी युवक की मदद करने का मौका नहीं मिला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा कुछ सेकेंड के भीतर हुआ। इसलिए लोगों को भी युवक की मदद करने का मौका नहीं मिला।

मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद दमकल को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को कंट्रोल में किया।

गाड़ी में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। घटना को लेकर परिजनों को जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक जयपुर के परिवहन नगर का रहने वाला था। शव को एसएमएस अस्पताल में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पत्नी को हॉस्पिटल छोड़ ऑफिस के लिए निकला था
पुलिस ने बताया- राहुल चौधरी आज खातीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में पत्नी को आंखों की जांच कराने के लिए छोड़ कर ऑफिस के लिए निकला था। उसका ऑफिस रेलवे स्टेशन के पास है। वह कालवाड़ कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर राहुल की पत्नी माया (32) को मौके पर बुलाया गया। गाड़ी की पहचान होने के बाद पत्नी निढाल हो गई। उसे कार में बैठाया गया। इस दौरान माया का परिवार चौमू्ं से घटना स्थल पर पहुंच गया।

पुलिस ने राहुल की पत्नी माया को मौके पर बुलाया। उसने गाड़ी की पहचान की।

पुलिस ने राहुल की पत्नी माया को मौके पर बुलाया। उसने गाड़ी की पहचान की।

आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था
राहुल चौधरी और माया की शादी 2015 में हुई थी। राहुल आरएएस परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था जबकि माया टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी रही है। उनके कोई संतान नहीं है। दो दिन पहले ही राहुल और माया चौमूं में मायके से लौटे थे। दोनों खातीपुरा स्थित परिवहन नगर में कई साल से रह रहे हैं। नागौर निवासी राहुल के परिजनों को भी पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है। वहीं पुलिस ने एफएसएल जांच के बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

शॉर्ट सर्किल होने से हो सकती है यह घटना
कालवाड़ थाना पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों पर कुछ नहीं कहा जा सकता। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, दूसरे कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।
एक्सपट्‌र्स का कहना है कि बोलेरो डीजल गाड़ी है इसलिए एकाएक आग फैलने की बात समझ नहीं आ रही है। गाड़ी में आग अंदर ज्यादा है बाहर कम। इसको लेकर भी संदेह है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!