जयपुर में मूंछों पर ताव देते दिखे आमिर खान:रजनीकांत की फिल्म के लिए शूट करेंगे सीन; नाहरगढ़ में भी हुई शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान रविवार दोपहर जयपुर पहुंचे। वह जयपुर एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने मूंछें बढ़ा रखी है। गाड़ी में बैठते ही वे अपनी मूंछों को ताव देते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक वे साउथ की फिल्म कुली की शूटिंग के लिए जयपुर आए हैं। यहां से वे सांभर के लिए निकल गए। सांभर में फिल्म के अहम सीन फिल्माए जाएंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रजनीकांत नजर आएंगे। वे जल्द ही फिल्म यूनिट से जुड़ेंगे।
बता दें कि आमिर और रजनीकांत 30 साल बाद एक साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों बॉलीवुड फिल्म आतंक ही आतंक में साथ में नजर आए थे। कुली फिल्म में आमिर एक स्पेशल कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार नजर आएंगे।
जयपुर एयरपोर्ट से निकलते एक्टर आमिर खान।
नाहरगढ़ पर शूट किए गए सीन रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कुछ दिनों पहले कुली फिल्म का अनाउंस किया था। यह एक तमिल गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। ‘कुली’ लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि यह एक स्टैंड-अलोन फिल्म है। लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स में ‘कैथी 2’ और ‘विक्रम 2’ सहित और भी फिल्में होंगी।
नाहरगढ़ में भी फिल्म कुली की शूटिंग की गई।
जानकारी के मुताबिक जयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शनिवार और रविवार को फिल्म के अहम सीन नाहरगढ़ में फिल्माए गए। इस दौरान टीम नाहरगढ़ की छत पर नजर नजर आई।
गाड़ी में बैठकर सांभर के लिए रवाना हुए आमिर खान।
11 महीने पहले बेटी की शादी उदयपुर में की 11 महीने पहले आमिर खान ने अपनी बेटी की शादी उदयपुर में की थी। उन्होंने शादी समारोह के लिए राजस्थान का चुना था। आमिर खान की बेटी आयरा ने फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे से यहां क्रिस्चियन वेडिंग की थी।
जयपुर एयरपोर्ट पर आमिर खान नए लुक में नजर आए।
Add Comment