Jaipur: जयपुर में चीन की मोबाइल कंपनी के विरोध में मोबाइल रिटेलर्स आ गए है.वैशाली नगर स्थित कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ.बढ़ते विरोध को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने पुलिस बुलाई.आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन और राजस्थान ईकाई के बैनर तले हुए प्रदेश स्तरीय विरोध में रिटेलर्स ने आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव नवनीत पाठक ने बताया कि विदेशी मोबाइल कंपनियां भारत के रिटेल कारोबार को खत्म करने की साजिश कर रही है.इसके चलते अपने नए प्रोडक्ट रिटेल कारोबारियों को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं करवा रही है.चीन के मोबाइल फोन पूरी तरह ऑनलाइन मोड पर बेच रही है.
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सुनील गुप्ता का कहना है कि कंपनी की ऑनलाइन बिक्री का पूरी तरह खामिजाया खुदरा विक्रेताओं को हो रहा है.कंपनी ऑनलाइन बिक्री में उपभोक्तओं को बड़ी छूट दे रही है, इतनी बड़ी रियायत ऑफलाइन में संभव नहीं है.फेयर ट्रेड नहीं करने से प्रदेश का मोबाइल रिटेल कारोबार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव हरनाम सिंह का कहना है कि तपती धूप में मोबाइल रिटेलर्स को व्यापार की बजाय विरोध करना पड़ रहा है.कंपनी को अपना पूरा स्टॉक ऑनलाइन बिक्री पर रखने का निर्णय वापस लेना होगा.

Add Comment