जयपुर में लुटेरा घसीटता ले गया था, खौफ में छात्रा:बोल रही- बदमाश उसे मार देगा; पर्स लूटने के लिए 60 फीट तक खींचा
जयपुर
मैं स्कूल में पढ़ाकर वापस घर लौट रही थी। कुछ रास्ते ऑटो से आई थी। फिर पैदल घर आ रही थी। तभी पीछे से आए बदमाश ने पर्स छीन लिया। मैंने भी पर्स नहीं छोड़ा। वो मुझे घसीटता हुआ ले गया। किसी तरह खुद को संभालकर 100 नंबर पर मदद मांगी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंचे। जब परिवार के साथ थाने पहुंची तो एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।
जयपुर में ये पूरी घटना एक 22 साल की छात्रा के साथ हुई। घटना के बाद छात्रा में इतना खौफ हो गया है कि घर से बाहर नहीं निकल रही। उसे लग रहा है कि बदमाश उसे मार देगा। युवती के हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है। परिवार युवती को समझा रहा है कि बदमाश जल्दी ही पकड़ा जाएगा।
पूरी घटना करधनी थाना इलाके में 26 जनवरी की है। बीएड कर रही प्रिया बाकोलिया (22) उच्च माध्यमिक स्कूल चांदाबाड़ी में लेक्टर देकर लौट रही थी। स्कूल से वेदजी के चौराहे तक ऑटो से आई। वेदजी के चौराहे के बाद वह पैदल लक्ष्मीनगर विस्तार अपने घर तक पैदल जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए बदमाश ने प्रिया का पर्स छीनने की कोशिश की। प्रिया ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे 60 फीट तक पर्स के साथ घसीटता चला गया। फिर मौके पर छोड़कर भाग गया।
प्रिया ने बताया- खुद के साथ हुई घटना की जानकारी घायल होने के बाद 100 नम्बर पर दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। जैसे-तैसे पीड़िता घर पहुंची। प्रिया के परिवार ने आरोप लगाया कि करधनी थाने में घटना की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज दिखाए, लेकिन अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
पीड़िता प्रिया बाकोलिया डरी सहमी घर में ही रहती है। आखिरकार रविवार को पुलिस उसे मेडिकल के लिए लेकर पहुंची।
पुलिस ने नहीं की एफआईआर दर्ज
पीड़ित छात्रा के भाई डॉक्टर दीपक ने बताया- 26 तारीख को थाने पहुंचा तो डीओ ने कहा की बाद में आना अभी जाप्ता और अधिकारी नहीं हैं। जब 27 को थाने पहुंचा तो पुलिस ने लिखित रिपोर्ट लेकर रवाना कर दिया।
पीड़िता का भाई खुद बाइक के मालिक तक पहुंचा
इसके बाद दीपक ने सीसीटीवी से बाइक के नम्बर निकाले। इंश्योरेंस कम्पनी से बाइक के मालिक का पता किया। जिस से पता चला कि बाइक गोनेर रोड स्थित पतासा फैक्ट्री के पास रहने वाले महेश चंद्र टेलर की हैं। महेश ने दीपक को बताया कि उसकी बाइक 15 दिन पहले विधायकपुरी से चोरी हो गई थी। इस पर छात्रा का भाई दीपक विधायकपुरी थाने पहुंचा। रिपोर्ट चैक की तो पता चला की वास्तव में बाइक 15 दिन पहले विधायकपुरी से चोरी हुई थी।
प्रिया के हाथ-पैर में में गंभीर चोट लगी हैं।
पीड़िता बोली- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, पकड़ेगी कैसे
प्रिया के भाई डॉक्टर दीपक ने बताया- उसकी बहन बहुत बुरी तरह से डरी हुई है। वह घर से बाहर निकलने में डरने लगी है। वह बोलती है कि दोबारा से वह बदमाश उसे मार देगा। वह कहती हैं कि पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज नहीं की। बदमाश को पकड़ेगी कैसे। रविवार सुबह 7 बजे पुलिस घर पहुंची और प्रिया को लेकर कावंटिया अस्पताल पहुंची। इसके बाद उसका मेडिकल कराया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा बदमाश की बाइक का नंबर।
डीसीपी वेस्ट बोले- घटना मेरी जानकारी में
डीसीपी वेस्ट संजीव नैन का कहना है कि घटना उनकी जानकारी में है। बदमाश को पकड़ने के लिए टीम शुक्रवार को लगा दी थी। करधनी थाना सीआई उदयसिंह ने बताया- मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। उदयसिंह ने इस दौरान पीड़ित युवती के भाई से बात कराई। जिस पर दीपक ने कहा कि आज एफआईआर दर्ज हो रही है। पुलिस ने दो दिन एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की इस का सीआई ने कोई जवाब नहीं दिया।
Add Comment