जयपुर से किडनैप कर नाबालिग लड़की से रेप:गिफ्ट देने के बहाने रिश्तेदार ने मिलने बुलाया, 8 दिनों तक बंधक बनाकर किया देहशोषण
जयपुर
आमेर इलाके में नाबालिग लड़की से रिश्तेदार ने रेप किया।
जयपुर से किडनैप कर एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। गिफ्ट देने के बहाने आरोपी रिश्तेदार से उसको मिलने बुलाया था। नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में किडनैप कर अजमेर ले गया। 8 दिनों तक बंधक बनाकर आरोपी रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ देहशोषण किया। आमेर थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (आमेर) नन्दलाल नेहरा कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि आमेर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक जनवरी की रात उनकी 17 साल की बेटी घर नहीं आई। दो जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे आमेर थाने में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। 14 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे पुलिस ने नाबालिग बेटी को ढूंढकर उन्हें सौंप दिया। घर ले जाकर नाबालिग बेटी से तसल्ली देकर पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। आरोप है कि 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे आरोपी रिश्तेदार ने उसको कॉल किया।
बोला- नए साल का गिफ्ट देने घर के पास मंदिर पर मिलने बुलाया। मिलने जाने पर उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी रिश्तेदार अपने साथी के साथ बाइक पर बैठाकर उसे किडनैप कर ले गए। होश आने पर एक मकान में मिली। पूछने पर किशनगढ़ अजमेर में होने का पता चला। आरोप है कि आरोपी रिश्तेदार ने 8 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ देहशोषण किया। आमेर थाने में नाबालिग पीड़िता ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Add Comment