जयपुर। जयपुर स्थित आदर्श विद्धा मंदिर विद्यालय में श्रीसिद्धा महिला समूह सेवाभारती ने 60 बालिकाओं की कार्य शाला की जिसमें डा.दिव्या वालिया ने प्रथम सत्र में गर्मियों में क्या क्या खाना चाहिए बताया तथा पानी के 8-10 गिलास पीने पर जोर दिया।मुस्कान व दिशा ने एक रूचिकर खेल खिलवाया।प्रो.अमला बत्रा ने ऊंचे सपने देखने को कहा और पूरा करने के लिए मेहनत पर जोर दिया।डा. राकेश कालरा ने द्वितीय सत्र को एक एक्टीविटी से प्रारंभ किया फिर उन्हें भावनात्मक समझ विकसित करने को समझाया साथ ही उन्होंने पक्षियों से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछे और पारितोषिक दिए।आखिर में बच्चियों के साथ विद्यालय परिसर एवं सूरज मैदान में परिंडे लगा कर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर बच्चियों में संस्कार विकसित किया।
सभी बच्चियों ने बहुत आनंद लिया।वंदना ने कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त समूह
लीनेस जयपुर क्लब परिणिता का भी सदस्य है।
Add Comment