NATIONAL NEWS

जल, जंगल एवं हरियाली बचाए रखने के लिए पौधारोपण है जरूरी-विधायक व्यास : डेहरू माता मंदिर मे हुआ सघन पौधारोपण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।नाल रोड़ पर यूनिवर्सिटी के पास स्थित डेहरू माता मंदिर मे डेहरू माता समिति,विप्र फाउंडेशन,एकीकृत महासंघ और शारीरिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सघन पौधारोपण किया गया।मीडिया प्रभारी उमेश पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अथिति बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा की वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बचाए रखना है। क्योंकि प्रगति के नाम पर वृक्षों की कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि महा अभियान के तहत ऐसे तमाम वृक्ष जैसे पीपल , पाकड़ , नीम धीरे धीरे लुप्त होते जा रहे है उनको बचाना भी है।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने कहा की हर व्यक्ति चाहे एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसकी देखभाल जरूर करे तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है ।
समन्वयक भंवर पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि पौध रोपण से जरूरी इन पौधों की निगरानी है। ऐसा देखा जाता है कि लोग पौध रोपण के बाद उसकी निगरानी करना भूल जाते हैं। जिससे अधिकतर पौधे सूख जाते हैं। इसलिए न केवल पौधों को लगाने बल्कि उन्हें बचाये रखने का संकल्प भी जरूरी है।
कार्यक्रम प्रभारी रामकुमार पुरोहित ने बताया कि हम पौधारोपण कर इस बात का प्रण लेते है कि इनकी देखभाल घर मे पल रहे बच्चे की भांति करेंगे।

जिला उप शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है और हमारे कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिये l
अपैक्स स्कूल से स्काउट गाइड उपस्थित रहे l
संयोजक जेठाराम पुरोहित और अध्यक्ष पवन पुरोहित ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया l
इस कार्यक्रम में राजेंद्र व्यास,कैलाश भादानी,विनोद बैद, दिलीप सिंह,भंवर सिंह,बुलाकी हर्ष,हरिकिशन रंगा,रविकान्त भाटी,एन डी पनिया,नवल किराडू,विजेंद्र रंगा,राजा बाबू व्यास,धर्म सिंह यादव,आनंद स्वामी,गणेश पुरोहित,संजय भादानी,संतोष नायक,शिव नायक,सुशील स्वामी,जेठाराम,रूपजी,पवन पुरोहित,रामरतन,मुकेश,सुरेन्द्र,अनिल,रमेश,रामेश्वर,नाथूराम,संविता,संदीप,नवनीत,रामकुमार,विजय पाइवाल,रमेश उपाध्याय,पंकज पीपलवा,एस.पी.शर्मा,प्रकाश,सुभाष,जीतेन्द्र,सीपी स्वामी,राजवीर सिंह,राजेंद्र व्यास,आनंद स्वामी आदि उपस्थित थेl

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!