बीकानेर।जाट समाज राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता JPL5 का शुभारंभ आज बीकानेर के रेल्वे ग्राउंड में हुआ । आदर्श जाट महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री बीरबल मूण्ड ने बताया कि राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने जाट कुलदेवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया । जाट समाज के सभी गणमान्य लोगों ने मील साब को राजस्थान की आनबान व शान के प्रतीक पगड़ी व पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । मील साब ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप अपने मुखारबिंदू से संबोधित किया, इस सुभावसर पर समाज के सैकड़ों बुजुर्गों, युवाओ तथा खिलाड़ियों तथा भामाशाओ की उपस्थिति रही ।
Add Comment