बीकानेर। कृष्णा विहार कॉलोनी, बीकानेर में जाट समाज मैरिज ब्यूरो संस्था द्वारा जाट समाज के उन सभी 51 लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बेटों की शादियों में दहेज न लेकर समाज को एक मैसेज दिया कि दहेज एक दानव है जो परिवारों के बीच दूरियां पैदा करता है ।
जाट मैरिज ब्यूरो संस्था के सचिव बीरबल मूण्ड बताया कि प्रोग्राम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी श्री टीकूराम जी कस्वां ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में एग्रो डवलपमेंट, बोर्ड, राजस्थान के अध्यक्ष श्रीमान रामेश्वर जी डूडी रहे तथा विशिष्ट अतिथि रहे श्री लक्ष्मण जी कड़वासरा, अध्यक्ष भूदान बोर्ड, राजस्थान, श्री गिरधारी जी महिया, विधायक श्री डूंगरगढ़, श्री नोपाराम जी जाखड़, उरमूल डेहरी के चेयरमैन, श्री भीखाराम जी सांगवा, श्रीमती चेतना जी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बीकानेर नगर निगम, श्री किशनलाल जी जांगू, श्री रामचन्द्र जी कस्वां व श्री पेमाराम जी सारण, अध्यक्ष जाट मैरिज ब्यूरो, बीकानेर ।
श्री रामेश्वर जी डूडी व पेमाराम जी सारण द्वारा जाट मैरिज ब्यूरो, बीकानेर की तरफ से सभी उन 51 विभूतियों को जिन्होंने अपनी/ अपने पुत्रों या अपने पौतो की शादी में दहेज नही लेकर सगुन के रूप में एक रुपये नारियल लेकर लक्ष्मी रूपी बहु को अपने घर विवाहकर लाये है उन सभी को प्रतीक चिन्ह स्वरूप मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया । श्री कड़वासरा साब ने बताया कि समाज को एक अच्छा मैसेज देते हुए श्री रामेश्वर डूडी साब ने भी पिछले साल अपने पुत्र की शादी में दहेज नही लिया था । कल सभी वक्ताओं ने समाज में एकजुटता बनाये रखने व समाज से सामाजिक बुराइयों/ कुरीतियों को छोड़ने का आह्वान करते हुए कि जाट मैरिज ब्यूरो बीकानेर की एक अच्छी पहल की प्रशंसा की तथा संस्था ने सामाजिक बुराई दहेज को बन्द करने की पहल करने वाले सभी विभूतियों का सम्मान किया है संस्था के सचिव बीरबल मूण्ड ने बताया कि हमारा उद्देश्य है समाज से सभी सामाजिक बुराइयां खत्म हो उसके लिए जाट मैरिज ब्यूरो की तरफ से प्रत्येक वर्ष ऐसा ही सम्मान समारोह रखा जायेगा जिसमे उन सभी को सम्मानित किया जायेगा जिहोंने दहेज नही लिया हो, मृत्यूभोज बन्द किया हो, और शिक्षा व खेल के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया हो उनको भी सम्मानित किया जाएगा ।
श्रीमान रामेश्वर जी डूडी ने समाज की एकजुटता व भाईचारे रहने तथा सामाजिक बुराइयों को समाज से नष्ट करने पर जोर दिए, अंत मे संस्था के अध्यक्ष श्री पेमाराम जी सारण साब ने प्रोग्राम में पधारे गए सभी हजारों प्रतिष्ठित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Add Comment