NATIONAL NEWS

जावा 350 क्लासिक बाइक ₹2.14 लाख में लॉन्च:बाइक में 334cc का अपडेटेड इंजन, रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक से मुकाबला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जावा 350 क्लासिक बाइक ₹2.14 लाख में लॉन्च:बाइक में 334cc का अपडेटेड इंजन, रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक से मुकाबला

टू-व्हीलर मेकर जावा मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में अपनी नई क्लासिक बाइक जावा 350 लॉन्च कर दी है। यह जावा स्टैंडर्ड का अपडेटेड वर्जन है। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, मिस्टीक ऑरेंज और मरून के साथ मार्केट में उतारा गया है।

कंपनी ने नए मॉडल में जावा स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले 294cc के इंजन की जगह 334cc का पावरफुल इंजन दिया है। कंपनी ने जावा 350 बाइक को 2.15 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। कंपनी बाइक के साथ 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसकी कीमत अब पहले से 12,000 रुपए बढ़ गई है।

न्यू जावा 350 क्लासिक : डिजाइन और फीचर्स
नई जावा 350 के लुक्स की बात करें तो इसे नए डबल कार्डल फ्रेम पर डेवलप किया गया है और बाइक ओवरऑल रेट्रो डिजाइन में नजर आती है। यह मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग नजर दिखती है। इसमें 13.5-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के व्हील और ऑल-LED लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं।

सीट की हाइट मैनेजमेंट 790mm है और नई जावा 350 में 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक का वजन 192 किलोग्राम है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

न्यू जावा 350 क्लासिक : परफॉर्मेंस
लेटेस्ट जावा 350 में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 22bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन कंपनी के लाइनअप में शामिल पेराक में भी इस्तेमाल किया जाता है। नए इंजन के साथ जावा 350 का पीक टॉर्क 1Nm बढ़ गया है, लेकिन पावर पहले के 293cc इंजन की तुलना में 4.8bhp कम हो गई है।

ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया गया है। बाइक में पहली बार स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 135 kmph की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की माइलेज देगी।

न्यू जावा 350 क्लासिक : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ बाइक सड़कों और ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 350 क्लासिक बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

न्यू जावा 350 क्लासिक : राइवल
न्यू जावा 350 का मुकाबला क्लासिक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। इसकी कीमत 2.51 लाख रुपए से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर और एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। बाइक को नेविगेशन सिस्टम से भी लैस है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!