NATIONAL NEWS

जिला अग्रणी बैंक कार्यालय बीकानेर: विभाजन विभिषिका प्रदर्शनी का आयोजन: इतिहास को संजोने और शांति का संकल्प

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक पार्क शाखा में आज ऐतिहासिक महत्व वाली “विभाजन विभिषिका प्रदर्शनी” का शुभारम्भ किया गया। यह प्रदर्शनी दिंनाक 13 से 15 अगस्त तक पब्लिक पार्क शाखा में आयोजित की जा रही है । इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक, श्री जेठानन्द व्यास एवम सहायक निदेशक जन संपर्क कार्यालय बीकानेर श्री हरी शंकर आचार्य उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सहायक महाप्रबंधक श्री राजेंद्र गोयल, श्री राजेंद्र तुतलानी, श्री अजीत खरबंदा, जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री यदुनंदन नारायण व्यास , श्री महेंद्र मीणा, शाखा प्रबन्धक पब्लिक पार्क, एवम श्री कर्णपाल सिंह, संपर्क अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर विधायक श्री जेठानन्द व्यास एवम सहायक निदेशक जन संपर्क कार्यालय बीकानेर श्री हरी शंकर आचार्य का स्वागत किया गया।

विधायक श्री जेठानन्द व्यास ने फीता काटकर विभाजन विभिषिका की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान, सहायक महाप्रबंधक श्री राजेंद्र गोयल और अग्रणी जिला बैंक मुख्य प्रबन्धक श्री यदुनंदन नारायण व्यास ने अतिथियों को प्रदर्शनी का विस्तृत अवलोकन कराया, जिसमें विभाजन की त्रासदी और उसके दुष्परिणामों को दर्शाने वाली सामग्री शामिल थी।

इस अवसर पर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 1947 के विभाजन की विभीषिका को याद कर, उस पीड़ा को जीवंत रखना है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे। उस समय हुई हिंसा, साम्प्रदायिक दंगों और मानवीय त्रासदियों को कभी न भूलने की याद दिलाने के लिए यह प्रदर्शनी एक प्रयास है। इसके माध्यम से हम शांति, सहिष्णुता, और भाईचारे के महत्व को उजागर करने और भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचने का संकल्प लेते हैं।

हरिशंकर आचार्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा की विभाजन विभिषिका दिवस, हमारे इतिहास के उन काले अध्यायों की याद दिलाता है, जिनसे हमने यह सीखा कि असहिष्णुता और हिंसा का रास्ता मानवता को केवल दुख और पीड़ा की ओर ले जाता है। इस दिन का आयोजन हमें यह स्मरण कराता है कि हमें शांति, सहिष्णुता, और मानवता की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इन दुखद घटनाओं से शिक्षा लेकर एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का शॉल पहनाकर और प्रतिक चिह्न भेट कर सम्मान किया गया । इस समारोह में विभाजन विभिषिका के दौरान हुए मानवीय कष्टों को याद किया गया और उससे सीखी गई सीख को संजोने का संकल्प लिया गया।

भारतीय स्टेट बैंक अग्रणी जिला बैंक अधिकारी श्री कृष्ण कुमार द्वारा कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों और जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का सञ्चालन श्री कपिल पुरोहित ने किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!