NATIONAL NEWS

जिला अस्पताल में भीषण गर्मी में दानदाताओं द्वारा मेडिसिन विभाग मे एसी कूलर भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हीटवेव को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सोमवार और गुरुवार को विशेष ओपीडी चलाया जाएगा

बीकानेर 22 अप्रैल 2025 मंगलवार

भीषण गर्मी को देखते हुए एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल जस्सूसर गेट मे अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों के लिए सुविधाओं को लगातार बढाया जा रहा है जिसमें दानदाताओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। दानदाताओं द्वारा निरंतर इस हेतु सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम मे जस्सूसर गेट निवासी बजरंग जी चांडक ने परिवार सहित जिला अस्पताल में मेडिकल वार्ड मे मरीजों की सुविधा के लिए चार बडे डेजर्ट कूलर अस्पताल प्रशासन को भेंट किए। इस मौके पर अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, मेडिकल वार्ड प्रभारी डॉ भूपेंद्र तिवारी, श्री पवन चांडक, श्रीमती मंजू चांडक, मेडिकल वार्ड इंचार्ज श्रीमती संगीता सिन्हा, नर्सिंग ऑफिसर आफताब, भीम, मांगीलाल, प्रेम एवं मूलचंद आदि अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम मे धर्मनगर द्वार निवासी श्री केवलचंद औझा एवं परिवार द्वारा मेडिकल ओपीडी और वरिष्ठ नागरिकों हेतु चलाई जा रही विशेष ओपीडी रामाश्रय क्लिनिक हेतु तीन एसी अस्पताल प्रशासन को भेंट किए गए हैं।

अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अस्पताल को लगातार दानदाताओं और भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी में दानदाताओं के द्वारा दान किए गए एसी और कूलरों से ओपीडी और वार्ड मे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में अभियान चलाकर पंखे, कूलर, एसी और वाटर कूलर रिपेयर करवाए जा रहे हैं ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मिले।

प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष क्लिनिक की व्यवस्था

एसडीएम जिला अस्पताल में 65 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों के लिए विशेष आउटडोर रामाश्रय क्लिनिक को सप्ताह मे प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित किया जाएगा। डॉ भूपेंद्र तिवारी को इसका प्रभारी बनाया गया है। अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य मेडिकल आउटडोर मे भीडभाड का सामना करना पड़ता था जिससे बुजुर्गों को परेशानी होती थी। इसके अलावा अस्पताल में प्रत्येक माह मे क्रॉनिक डिजीज के मरीज रुटीन चैकअप, फॉलोअप और दवाइयों के लिए आते है। इस हेतु 65 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए विशेष ओपीडी चलाई जाएगी जिसमें उनकी बीपी शुगर जैसी जांचे आउटडोर मे ही की जाएगी।

हीटवेव को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

बीकानेर मे बढते तापमान और भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर हीटवेव, लू तापघात आदि स्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर हीटवेव वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त आउटडोर मे लगातार उल्टी-दस्त, पेटदर्द से संबंधित मरीजों की संख्या बढने को देखते हुए मेडिकल वार्ड में अतिरिक्त 25 बैड और शिशु रोग वार्ड मे अतिरिक्त 10 बैड की व्यवस्था की गई है। अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि हीटवेव और लू तापघात को देखते हुए आवश्यक दवाइयों, फ्लूइड, ओआरएस, फ्रोजन आइसपैक और उपकरणों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अस्पताल में बढते विद्युत लोड को देखते हुए बीकेसीएल को ट्रांसफार्मर का लोड बढाने हेतु लिखा गया है एवं बिजली की कटौती की स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!