NATIONAL NEWS

जिला कलक्टर ने की राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा इच्छुक खिलाड़ियों को 30 सितम्बर तक करवाना होगा ऑनलाइन पंजीकरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 20 सितम्बर। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना मे इन खेलों का आयोजन ग्राम, ब्लाॅक, जिला और राज्य स्तर पर किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाना है। उन्होंने बताया कि ग्राम पचायत और ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताएं नवंबर, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं दिसम्बर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अगले वर्ष जनवरी में आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित हैं। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान कबड्डी, शूटिंग वाॅलीबाल (बालक वर्ग), टेनिस बाॅल क्रिकेट, खो-खो (बालिका वर्ग), वाॅलीबाल एवं हाॅकी की स्पर्धाएं होंगी। इन खेलाों के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत, ब्लाॅक और जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करते हुए इनके दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
वेब पोर्टल पर करना होगा पंजीयन
राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को डीओआईटी द्वारा बनाए गए एप्प एवं वेबपोर्टल ‘राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल’ पर पंजीकरण करवाना होगा। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 30 सितम्बर तक हो सकेगा। ग्राम पंचायत स्तरीय समिति द्वारा खिलाड़ियों का अंतिम चयन 10 अक्टूबर तक किया जाना प्रस्तावित है। बैठक के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर खेल मैदान वाले विद्यालयों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान उपलब्ध नहीं हैं, उनके प्रस्ताव संबंधित ब्लाॅक विकास अधिकारी द्वारा तैयार करके प्रस्तुत करने तथा खेल मैदानों के मनरेगा के तहत विकसित करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला कलक्टर ने कहा कि पारम्परिक खेलों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह स्पर्धाएं बेहद महत्वपूर्ण रहेंगी। जिले में इन खेलों में अपार संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर पर बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने खेल विभाग द्वारा अब तक की गई तैयारियों के बारे में जाना। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह, खेल कोच श्रवण भांभू आदि मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि पारम्परिक खेलों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह स्पर्धाएं बेहद महत्वपूर्ण रहेंगी। जिले में इन खेलों में अपार संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर पर बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने खेल विभाग द्वारा अब तक की गई तैयारियों के बारे में जाना। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह, खेल कोच श्रवण भांभू आदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!