NATIONAL NEWS

जिला कलेक्टर लेंगे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 14 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक लेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हो रही डीएचएस बैठक स्वास्थ्य विभाग का जिला स्तर पर सर्वोच्च सदन है, इसके सार्थक परिणाम मिल सके इसके लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। प्रातः 10 बजे आयोज्य बैठक में पंचायतीराज, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, आयुर्वेद, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न चिकित्सक संगठनों के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सम्मिलित होंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, कोरोना नियंत्रण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, शहरी स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण, भूमि आवंटन व सेवा विस्तार सम्बन्धी विषयों तथा मौसमी बीमारियों, डेंगू, कुष्ठ रोग, गैर संचारी रोग, बहरापन, फ्लोरोसिस, मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम व तम्बाकू नियंत्रण जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर तय एजेंडा अनुसार विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!