बीकानेर। एनएल सी फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ब्रह्म बगीची में किया गया।
फाउंडेशन की डायरेक्टर पूजा अचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील चमडिया थे इस अवसर पर चमडिया ने कहा कि बीकानेर में लगातार खेलों का वातावरण बन रहा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में खेल व खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा और बीकानेर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पटल पर बीकानेर को गौरवान्वित करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश चुरा ने की चुरा ने कहा कि तीरंदाजी खेल बीकानेर का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है एनएलसी फाउंडेशन ने जो यह प्रतियोगिता आयोजित की है इससे निश्चित रूप से तीरंदाजी के खिलाड़ी आगे बढ़ने में कामयाब होंगे कार्यक्रम में तीरंदाजी प्रशिक्षक मार्कंडेय पुरोहित, भंवरलाल व्यास, नितेश रंगा सहित खेलों से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे। पूजा अचार्य ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। कंपाउंड स्पर्धा में श्यामसुंदर स्वामी प्रथम, बजरंग राम द्वितीय, हर्षित स्वामी तृतीय स्थान पर रहे। रिकर्व राउंड में बंटी कुमावत प्रथम, कृष्णकांत व्यास द्वितीय, चयन जोशी तृतीय रहे। इंडियन राउंड में तेजाराम जाट प्रथम, आशीष हर्ष द्वितीय, जयंत धामू तृतीय स्थान पर रहे। आचार्य ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
Add Comment