NATIONAL NEWS

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


पर्यटकों की सुविधा के लिए रणनीतिक रूप से समन्वय से करें काम – जिला कलेक्टर


बीकानेर ,11 अगस्त। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग एक रणनीति बनाते हुए टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय करते हुए काम करें। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा सत्यापित ऑटो रिक्शा तथा अन्य वाहनों का एक केंद्र बनाया जाए, जहां एक पैकेज के साथ पर्यटकों के लिए वाहन उपलब्ध हों, साथ ही जिले के समस्त दर्शनीय स्थलों के संबंध में मुख्य चौराहों और अन्य स्थानों पर साइनेज लगवाए जाएं। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि शहर और जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के फोटो कोलाज फॉर्मेट में रखते हुए पोस्टर बनवाएं तथा वितरित करवाएं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक साथ ऐतिहासिक ,धार्मिक महत्व के दर्शनीय स्थलों की जानकारी मिल सकेगी।
जिला कलेक्टर ने ऊंट उत्सव के संबंध में भी रणनीति बनाकर तैयारी करने के निर्देश दिए ।बैठक में पर्यटन विभाग के विकास कार्यों और विभिन्न बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर जारी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए ।इस अवसर पर लक्ष्मी नाथ जी मंदिर ,राजरतन बिहारी मंदिर सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।पर्यटन विभाग के स्टेकहोल्डर्स ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन इत्यादि पर पर्यटक सहायता केंद्र खोलने की मांग की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश गौड़ ,पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!