NATIONAL NEWS

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 13 को लक्ष्मी निवास में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 13 को लक्ष्मी निवास में
115 इकाइयों द्वारा 30,519.88 करोड़ रुपए के किए जाएंगे एमओयू, 18 हजार से अधिक लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

बीकानेर, 9 नवम्बर। जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 13 नवंबर को होटल लक्ष्मी निवास में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
इस दौरान 115 इकाइयों द्वारा 30,519.88 करोड़ रुपए के एमओयू किए जाएंगे। इनसे 14,032 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 4,839 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार आयोजित प्रेस वार्ता में इससे जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर में सोलर, वूलन, सेरेमिक, पर्यटन और खाद्य आधारित उत्पादों के क्षेत्र में भरपूर संभावनाएं हैं। सोलर के लिए पर्याप्त भूमि होने तथा एशिया की सबसे बड़ी उन मंडी बीकानेर में होने के कारण नए निवेशकों को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट में जिले में निवेश के लिए इच्छुक उद्यमियों के लिए ऑनलाइन एमओयू की व्यवस्था राज निवेश पोर्टल पर की गई है। उन्होंने बताया कि एमओयू के लिए 25 अन्य प्रस्तावों पर चर्चा भी अंतिम चरण में है। वहीं राज्य स्तर पर जिले से जुड़े विभिन्न एमओयू किए गए हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी एमओयू को उनकी आवश्यकता के अनुसार समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने समिट की अब तक की तैयारियों के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार के महत्वकांक्षी पहल के तहत आयोजित होने वाले इस समिति से बीकानेर के औद्योगिक विकास को नहीं आयाम मिलेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि समिट के दौरान होने वाले 115 एमओयू में 91 नए प्रोजेक्ट हैं। वही 24 प्रोजेक्ट का एक्सटेंशन किया जाएगा।

सोलर क्षेत्र में होगा सर्वाधिक निवेश
जिला कलेक्टर ने बताया कि नेकोफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 20 हजार करोड़ तथा क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8 हजार करोड रुपए का निवेश किया जाएगा। वहीं हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा 375, एसए रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 280 तथा ओविक सोलर द्वारा 200 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा। इसी प्रकार साईं वीएसएलपी बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 123, मुकेश ट्रेडिंग कॉरपोरेशन द्वारा 120 तथा जैन केयरिंग कॉर्पोरेशन, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड तथा श्री राम सुपर स्पेशलिटी सर्जिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 करोड रुपए निवेश किए जाएंगे।

इनके प्रस्ताव हुए प्राप्त
जिला कलेक्टर ने बताया कि इन्वेस्ट समिट में एग्रो और एग्रो प्रोसेसिंग, आयुष, बायोफ्यूल सेरेमिक्स और ग्लास, कोल्ड चैन एंड प्रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी रिन्यूएबल एंड नॉन रिन्यूएबल, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, गैस ग्रिड डेवलपमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन, हेल्थकेयर, पैकेजिंग, प्लास्टिक, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म वेयरहाउसिंग सहित विभिन्न क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इस दौरान जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा तथा रीकन के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील गर्ग मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!