तीन शिक्षकों का किया सम्मान, सात बालिकाओं को मिले टेबलेट
बीकानेर, 5 सितंबर। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व राजकुमार किराडू थे। इस दौरान जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से ग्रांधी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के जयप्रकाश अध्यापक, राउमावि 264 आरडी के अध्यापक मोहम्मद साजिद तथा राउमावि छत्तरगढ़ के उप प्राचार्य राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। समान्नित शिक्षकों ने अपने शिक्षण, विद्यालय तथा विद्यार्थियों के साथ अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने शिक्षा व समाज में शिक्षकों की भूमिका और महत्ता के बारे में बताया। राजकुमार किराडू ने वर्तमान समय में शिक्षा और तकनीक के साथ सामाजिकता में शिक्षकों के उत्तरदायित्व पर चर्चा की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने आभार जताया और विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक भैरू सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोदारा, एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा, सहायक निदेशक राजेश जोशी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय द्वारा जिले की 7 मेधावी बालिकाओं को टैबलेट वितरण किया गया।
Add Comment