NATIONAL NEWS

जेएनवीसी पुलिस व डीएसटी टीम बीकानेर की कार्यवाही : दो पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ तीन अलग अलग मामलों में तीन व्यक्ति गिरफतार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। पुलिस थाना जेएनवीसी व डीएसटी टीम बीकानेर की बड़ी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम आईपीएस व श्री दीपक शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में हुई कार्यवाही में तीन अलग-2 मामलों में पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस बरामद किए गए। अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर कि गई बड़ी कार्यवाही में

श्रीमती शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर के नेतृत्व में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह राठोड ,जय नारायण व्यास कॉलोनी व डीएसटी टीम जिला बीकानेर कि अलग-2 टीमो का गठन किया गया। टीमो द्वारा अलग-2 विभिन्न आपराधिक घटनाओं मे समिलित अपराधियों व अपराधियो को शरण देने वाले सम्भावित व्यक्तियो को तकनीकी सहायात से चिन्हित कर उनके ठिकानो पर दबिश दी गई। इसी दौरान कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान रवि कुमार, सचिन डागला, गौतम डागला निवासी नई मंडी घड़साना को गिरफतार कर कब्जा से 02 देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर थाना जेएनवीसी पर मुकदमा नम्बर 334 / 2023, 335/2023, 336/2023 दर्ज किये गये । प्रकरणो मे अनुसंधान जारी है। आरोपीगणों को पेश अदालत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर हथियार व कारतुस के स्त्रोत बाबत गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है ।

गठित टीम में

  1. श्री लक्ष्मणसिह राठोड़ निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी जेएनवीसी बीकानेर 2. श्री हरबंशलाल उप निरीक्षक पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
  2. श्री ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना जेएनबीसी बीकानेर 4. श्री रामकरण सउनि डीएसटी टीम बीकानेर
  3. श्री विजयसिंह हैडकानि 274 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
  4. श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 184 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

श्री रोहताश हैडकानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर B. श्री कानदान हैडकानि डीएसटी टीम बीकानेर

  1. श्री दीपक यादव हैडकानि डीएसटी टीम बीकानेर
  2. श्री दिलिपसिंह हडकानि डीएसटी टीम बीकानेर 11. श्री महावीर सिंह हैडकानि डीएसटी टीम बीकानेर
  3. श्री अब्दुल सतार हैडकानि डीएसटी टीम बीकानेर
  4. श्री देवेन्द्र कानि डीएसटी टीम बीकानेर 14. श्री लखविन्द्र कानि डीएसटी टीम बीकानेर
  5. श्री सूर्यप्रकाश कानि डीएसटी टीम बीकानेर
  6. श्री पुनम डीआर कानि डीएसटी टीम बीकानेर
  7. श्री गणेश कानि 564 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 18. श्री पुखराम कानि 1057 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 19. श्री प्रभुराम कानि 745 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
  8. श्री धर्मेन्द्र कुमार कानि 862 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, शामिल हैं।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!