NATIONAL NEWS

जोधपुर हिंसा पर CM गहलोत बोले- कोई बड़ी घटना नहीं हुई, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे हुए तो क्या स्थिति बनती है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*जोधपुर हिंसा पर CM गहलोत बोले- कोई बड़ी घटना नहीं हुई, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे हुए तो क्या स्थिति बनती है*
उदयपुर: जोधपुर सांप्रदायिक तनाव मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर कहा कि कल जोधपुर में जो कुछ हुआ कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि जहां दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में, इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
इससे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे हुए हैं तो क्या स्थिति बनती है, देश के अंदर क्या-क्या हालात हुए हैं यूपी के अंदर, बिहार के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए हैं, गुजरात के अंदर, वो काले अक्षरों में लिखा गया है इतिहास में.
सीएम गहलोत ने कहा कि हमने यहां पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है पुलिस को, इसीका परिणाम है कि करौली की घटना जो हुई थी उसके बाद रामनवमी आई तो राजस्थान में सब जगह सब धर्मों ने रामनवमी के जुलूसों का स्वागत किया, फूल बरसाए और उसी दिन 7 राज्यों में दंगे भड़के हैं, यहां शांति रही और शांति इनको हजम नहीं हो रही है.

जोधपुर हिंसा पर CM गहलोत बोले- कोई बड़ी घटना नहीं हुई, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे


*उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही:*
आपको बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही है. तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत भी आज उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर की तैयारियां शुरू हो गई है. 13 से 15 मई के बीच पूरे देशभर के हमारे वरिष्ठ नेता आएंगे. हम लोग बैठकर बातचीत करेंगे और जो भी निर्णय होंगे आपको वो आपके सामने आएंगे. हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा कि हमें स्वागत करने का मौका मिलेगा.

*बीजेपी का अभी पूरे मुल्क में टार्गेट कोई है तो वह राजस्थान है:*
उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस होस्ट बन रही है और हम सब मिलकर इसको बहुत कामयाब करेंगे. सब कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है और जैसा आप सब जानते हो कि बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी का अभी पूरे मुल्क में टार्गेट कोई है तो राजस्थान है. इसीलिए आप देख रहे हो कि दंगे भड़क रहे हैं. जब जेसी नड्डा साहब आए थे जयपुर के अंदर, सवाई माधोपुर गए थे तब भी मैंने कहा था कि ये आग लगाने आए हैं. आग लग गई करौली के अंदर, राजगढ़ में बीजेपी का बोर्ड है, 35 में से 34 बीजेपी के पार्षद है. बोर्ड ने सड़क चौड़ी करने का प्रस्ताव पास किया, सड़क चौड़ी की गई और बदनाम कांग्रेस को कर रहे हैं.

*कल जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति में आए:*
इससे आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कल जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति में आए. ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं नहीं होने दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में…इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, कोई हादसा नहीं हुआ. वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम  के दंगे करवाते हैं, तो क्या स्थिति बनती है. देश के अंदर क्या-क्या हालात हुआ हैं यूपी के अंदर, बिहार के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए है. गुजरात के अंदर, वो काले अक्षरों में लिखा गया है इतिहास के अंदर वो दंगे हुए थे. हमने यहां पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!