जोधपुर: होटल में पुलिस द्वारा देह व्यापार पकड़ने का मामला
लूणी थाने से चंद कदम दूरी पर चल रहा था देह व्यापार, पंजाब की 4 लड़कियां और होटल मालिक पुत्र सहित 6 गिरफ्तार, 1.83 लाख रूपए भी पुलिस द्वारा किए गए बरामद, होटल मालिक हाथ नहीं लगा, मगर उसका पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ा, होटल में लंबे से अनैतिक गतिविधियां होने की मिली थी जानकारी, पकड़ी गई लड़कियां पंजाब प्रदेश की बताई जा रही, पुलिस ने पीटा एक्ट में की कार्रवाई
Add Comment