NATIONAL NEWS

ज्वेलर हत्याकांड के 7वें वांटेड के पैरों में लगी गोलियां:DST इंचार्ज पर देसी कट्‌टे से किया फायर; बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्वेलर हत्याकांड के 7वें वांटेड के पैरों में लगी गोलियां:DST इंचार्ज पर देसी कट्‌टे से किया फायर; बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाया

बयाना (भरतपुर)

पुलिस ने आरोपी को रविवार रात भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने आरोपी को रविवार रात भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बयाना (भरतपुर) के बहुचर्चित ज्वेलर साहिल जैन लूट व हत्याकांड के सातवें आरोपी को पुलिस ने रूपवास थाना इलाके से रविवार देर शाम मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। घायल हालत में आरोपी राहुल उर्फ कलुआ को आरबीएम जिला हॉस्पिटल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया।

बयाना थाना एसएचओ सुनील कुमार से मिली जानकारी के अनुसार- आरोपी राहुल उर्फ कलुआ (24) बयाना में 28 अक्टूबर को ज्वेलर साहिल जैन की गोली मारकर हत्या व बैग लूटकर भागने वाली फैमिली गैंग का साथी था। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल रूपवास थाना इलाके (भरतपुर) के उत्तर प्रदेश बॉर्डर एरिया में है और वाहन बदल-बदल कर निकल रहा है।

आरोपी को दबोचने के लिए बयाना थाना एसएचओ सुनील कुमार और DST इंचार्ज मुकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में टीम ने रूपवास थाना इलाके के गहनौली एरिया को घेर लिया। यहां शाम 7.30 बजे पीपलबाड़ा मोड पर आरोपी राहुल से टीम का आमना-सामना हुआ।

भागने की फिराक में राहुल ने टीम पर देसी कट्‌टे से फायर कर दिया। गोली DST इंचार्ज मुकेश कुमार के सीने पर लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट से जान बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। राहुल के दोनों पैरों में गोली लगी। उसे घायल हालत में टीम रात 8 बजे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची।

राहुल उर्फ कलुआ पुत्र मचल सिंह कुरवंशी मध्य प्रदेश के भिंड जिला के अटेर थाना इलाके के गांव मगरा का रहने वाला है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह भरतपुर में बयाना के ज्वेलर साहिल जैन हत्याकांड में आरोपी है। राहुल की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब पुलिस कुल 7 आरोपियों को दबोच चुकी है। हालांकि राहुल की हत्याकांड में क्या भूमिका थी, यह पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल के जेल वार्ड में आरोपी राहुल का इलाज किया गया।

भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल के जेल वार्ड में आरोपी राहुल का इलाज किया गया।

साहिल जैन हत्याकांड में ये 7 आरोपी गिरफ्तार

बयाना थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया- साहिल जैन हत्याकांड में पकड़ा गया राहुल 7वां आरोपी है। इससे पहले पुलिस 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेड़ा ठाकुर थाना इलाके के गांव सूबेदार का पुरा निवासी दो सगे भाई सुखबीर सिंह ठाकुर व श्यामवीर सिंह ठाकुर, इनका भतीजा कान्हा ठाकुर, कान्हा का बहनोई राजस्थान के दौसा जिले के सलेमपुर निवासी आकाश, सुखबीर की पत्नी संगीता उर्फ छिपकली, आगरा जिले के निबोहरा थाना इलाके के गांव पलटूकापुरा निवासी अजय उर्फ नौनिहाल और मध्य प्रदेश के भिंड जिला के अटेर थाना इलाके के गांव मगरा निवासी राहुल उर्फ कलुआ शामिल हैं।

वारदात के मुख्य आरोपी सगे भाई श्यामवीर, सुखवीर और उनका भतीजा कान्हा (बीच में) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हें भी पुलिस ने मुठभेड़ में ही दबोचा था।

वारदात के मुख्य आरोपी सगे भाई श्यामवीर, सुखवीर और उनका भतीजा कान्हा (बीच में) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हें भी पुलिस ने मुठभेड़ में ही दबोचा था।

साहिल जैन लूट व हत्याकांड के बारे में जानिए

भरतपुर के बयाना कस्बे में सर्राफा मार्केट में युवा ज्वेलर साहिल जैन की दुकान थी। दुकान से घर की दूरी ज्यादा नहीं थी। वे पैदल ही दुकान जाते थे। रोजाना शाम को घर से लौटते थे। 28 अक्टूबर 2023 को दुकान से घर लौटते वक्त शाम 7.30 बजे पल्सर बाइक पर आए 3 बदमाशों ने छीपी गली स्थिति उनके घर के नजदीक ही उन्हें गोली मारी और दो बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में 37 हजार रुपए, लैपटॉप व ज्वेलरी थी। हमले में साहिल जैन की मौत हो गई थी।

फायरिंग की आवाज को आसपास के दुकानदारों ने पटाखे की आवाज समझा। थोड़ी देर बाद गली में बेसुध पड़े ज्वेलर साहिल जैन को बच्चों ने देखा तो दुकानदारों को सूचना दी। दुकानदार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शोर शराबा किया और साहिल के परिजनों को बताया।

बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने चेहरा नहीं ढंका था। वारदात से पहले उन्होंने रेकी की थी और उन्हें पता था कि पूरे इलाके में जगह-जगह सीसीटीवी हैं। वारदात से पहले वे पल्सर बाइक से और पैदल बाजार व गलियों में घूमे थे। सर्राफा बाजार में उन्होंने बर्गर भी खाए थे और सिगरेट-गुटखा भी खरीदा था।

बयाना के युवा ज्वेलर साहिल जैन की गोली मारकर हत्या व लूटपाट के इस मामले में लोगों ने काफी आक्रोश जताया था।

बयाना के युवा ज्वेलर साहिल जैन की गोली मारकर हत्या व लूटपाट के इस मामले में लोगों ने काफी आक्रोश जताया था।

ज्वेलर साहिल जैन का परिवार। (फाइल फोटो)

ज्वेलर साहिल जैन का परिवार। (फाइल फोटो)

फैमिली गैंग ने पूरी प्लानिंग से किया था मर्डर-लूट

बयाना कस्बे का बहुचर्चित साहिल जैन हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती था। आरोपी बेखौफ थे। पुलिस को वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक सीसीटीवी में दिखी। यह आगरा नंबर की थी। इसी से पुलिस को इनपुट मिला कि वारदात आगरा की फैमिली गैंग ने की है।

पुलिस ने आगरा से जानकारी जुटाई तो आदतन बदमाश भाई श्यामवीर और सुखबीर के बारे में पता लगा। वारदात से पहले श्यामवीर राजस्थान के दौसा में अपने रिश्तेदार आकाश के पास गया था। आगरा जिले में श्यामवीर पर 10 और सुखबीर पर 23 मुकदमे थे।

वारदात के 10 दिन बाद ही 8 नवंबर 2023 को पुलिस ने मुठभेड़ में हत्याकांड के 3 मुख्य आरोपियों श्यामवीर, सुखबीर और कान्हा ठाकुर को दबोच लिया। इसके बाद रेकी करने, शरण देने व सहआरोपी होने के कारण सुखबीर की पत्नी संगीता, कान्हा के रिश्तेदार आकाश और भिंड निवासी आदतन अपराधी अजय को भी पकड़ लिया।

आरबीएम हॉस्पिटल में एडमिट आरोपी बदमाश राहुल उर्फ कलुआ।

आरबीएम हॉस्पिटल में एडमिट आरोपी बदमाश राहुल उर्फ कलुआ।

दौसा में आकाश के घर रची थी साजिश

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपियों में शामिल कान्हा के बहनोई आकाश राजपूत (24) के घर दौसा में साजिश रची गई थी। आकाश दौसा के महुवा थाना इलाके के गांव खोहकलां का रहने वाला है। पुलिस ने आकाश को 9 नवंबर को पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया कि वारदात से 3 दिन पहले 25 अक्टूबर को श्यामवीर, सुखबीर व कान्हा तीनों आकाश के घर दौसा पहुंचे थे। वहां रात में सभी ने लूट की साजिश रची। आकाश ने ही बयाना ज्वेलर के बारे में इनपुट दिया था। अगले दिन 26 अक्टूबर को श्यामवीर, सुखबीर व कान्हा ने बयाना सर्राफा बाजार में रेकी की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को वे आगरा पहुंचे और वहां से एक पल्सर बाइक चोरी की। इसी बाइक का इस्तेमाल लूट व मर्डर में किया था।

28 अक्टूबर को वारदात वाले दिन श्यामवीर, सुखबीर व कान्हा पल्सर बाइक से बयाना पहुंचे। इस वारदात में चोरी की ईको वैन भी इस्तेमाल की गई। वैन को उन्होंने बयाना कस्बे के बाहर मेन रोड पर खड़ा किया था। आकाश इसी वैन में था। शाम को श्यामवीर, सुखबीर व कान्हा ने वारदात को अंजाम दिया और पल्सर बाइक से भाग गए। इसके बाद सभी आरोपी साथ फरार हो गए।

भरतपुर की बयाना पुलिस ने की कार्रवाई।

भरतपुर की बयाना पुलिस ने की कार्रवाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!