झालावाड़। झालावाड़ में दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो होटल इंद्रप्रस्थ में आयोजित हुआ। इस एक्सपो में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों ने हिस्सा लिया। इसमें आमजन को एक ही छत के नीचे ऑफिस घर बिजनेस के लिए प्रॉपर्टी के बारे में जानने का मौका मिला। लोगों को वाजिब दामों पर प्रॉपर्टी खरीदने की जगहों सहित अन्य जानकारी प्राप्त हो सके। इस दो दिवसीय एक्सपो में आमजन सहित कारोबारियों की खासी भीड़ रही। इससे पूर्व मंगलवार को उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि झालावाड़ की जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित थी। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे इस प्रकार से प्रॉपर्टी के लिए लोगों का एकत्र होना अपने आप में एक अच्छा नवाचार है। प्रॉपर्टी एक्सपो में आरके एंक्लेव के मनोज लालवानी, ग्रीन पार्क कॉलोनी के रोहित मित्तल, सियाराम प्रॉपर्टीज के तूफान सिंह गुर्जर सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Add Comment